10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ ने 14 गांव के लोगों के बीच शौचालय निर्माण का बांटा चेक

माह के अंत तक शौचालय का निर्माण पूर्ण करने के निर्देश4.80 लाख के चेक का किया गया वितरणफोटो नं 21 एसबीजी 20 है. कैप्सन: मंगलवार को चेक वितरण करते बीडीओ संवाददाता, साहिबगंज सदर बीडीओ मिथिलेश सिंह ने मंगलवार को मनरेगा भवन में 14 गांव के मुखिया व जल सहियाओं के बीच शौचालय निर्माण के लिए […]

माह के अंत तक शौचालय का निर्माण पूर्ण करने के निर्देश4.80 लाख के चेक का किया गया वितरणफोटो नं 21 एसबीजी 20 है. कैप्सन: मंगलवार को चेक वितरण करते बीडीओ संवाददाता, साहिबगंज सदर बीडीओ मिथिलेश सिंह ने मंगलवार को मनरेगा भवन में 14 गांव के मुखिया व जल सहियाओं के बीच शौचालय निर्माण के लिए 4.80 लाख के चेक का वितरण किया गया. श्री सिंह ने बताया कि अभी तक सकरीगली नाला, बलुआ दियारा, मखमलपुर गांव में शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण रूप से हो गया है. 30 अप्रैल को शौचालय निर्माण के लिए केंद्र के पीएचइडी विभाग के सचिव निपुन विनायक एवं अनुराधा चौधरी आ रही है. जो इस गांव का दौरा कर जानकारी लेंगी. बताया कि पहले भी 17 गांव को पैसा दे दिया गया है. मंगलवार को लालबथानी, समदासीज, नया टोला, मखमलपुर, पूर्व मखमलपुर, बड़ी कोदरजन्ना, भोलिया टोला, सकरीगली बाजार, समदा नाला, शोभनपुर, गंगा प्रसाद पश्चिम, महादेवगंज, किशन प्रसाद, मखमलपुर उत्तर, छोटी कोदरजन्ना गांव के लोगों के बीच चेक का वितरण किया गया तथा माह के अंत तक शौचालय का निर्माण पूर्ण कर लेने की बात कही गई हैं. अवसर पर जिला समन्वयक अफजल अंसारी, राहुल कुमार सहित कई मुखिया व जल सहिया उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें