मिर्जापुर : प्रखंड क्षेत्र के एनएच 80 स्थित रामनगर हाट परिसर में बुधवार को ग्रामीणों ने विद्युत समस्या को लेकर बैठक की. इसकी अध्यक्षता मिर्जापुर के मुखिया राजा हेंब्रम ने की.
इस दौरान 15 दिन से गांव में विद्युत की लचर व्यवस्था के विरोध में बिजली विभाग के विरुद्ध आंदोलन करने को लेकर संघर्ष समिति का गठन किया. समिति में बरारी, चमड़ाचक, मिर्जापुर, सिरासिन, साहिबडांगा, रामनगर, थोपग्राम, कन्हाई डांगा पंचायत के ग्रामीणों को जोड़ा गया है. मौके पर जाकिर शेख, रामस्वरूप पासवान, नुरूल इसलाम, मालिनी हांसदा, रिंकू शेख, ऐनुल शेख के साथ दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.