Advertisement
दो दिन में कटे 284 एडवाइस
लेखाबंदी : वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन कोषागार में उमड़ी भीड़ साहिबगंज : वित्तीय वर्ष 2014-15 के अंतिम दिन 31 मार्च को दोपहर दो बजे तक जिला कोषागार में विपत्र पारित करने की घोषणा जिला प्रशासन द्वारा की गयी. इधर मंगलवार की देर शाम तक 55 एडवाइस काटा गया. जबकि 30 मार्च को 229 बिल […]
लेखाबंदी : वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन कोषागार में उमड़ी भीड़
साहिबगंज : वित्तीय वर्ष 2014-15 के अंतिम दिन 31 मार्च को दोपहर दो बजे तक जिला कोषागार में विपत्र पारित करने की घोषणा जिला प्रशासन द्वारा की गयी. इधर मंगलवार की देर शाम तक 55 एडवाइस काटा गया. जबकि 30 मार्च को 229 बिल काटा गया था.
जिला कोषागार पदाधिकारी निरंजन कुमार ने बताया कि दोपहर 2 बजे तक दोनों बिल से 10 करोड़ 7 लाख 16 हजार 680 रुपये का विपत्र पारित हो गया था. जिले के सभी बैंकों से जानकारी मिलने के बाद लगभग 35 से 40 करोड़ रुपये के विपत्र पारित होने की बात कही. इधर वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन को देखते हुए जिला कोषागार पहले से एलर्ट रहा. कोषागार में काम की अधिकता को देखते हुए 15 मार्च को ही उपायुक्त के आदेश पर दो कम्प्यूटर ऑपरेटर, एक सहायक पदाधिकारी, अतिरिक्त कोषागार पदाधिकारी के रूप में कार्य करने के लिए अधिकृत किया गया था.
क्रम में 30 मार्च की शाम पांच बजे तक 229 बिल जिला कोषागार से पास हुए. जबकि अंतिम दिन 55 प्रपत्र समाचार भेजे जाने तक जमा हुए. इधर आम जनों के लिए पांच बजे तक बैंकों में काम हुआ. 31 मार्च को मंगलवार होने के बावजूद शहर के अधिकांश बैंक शाम पांच बजे तक खुले रहे. 31 मार्च को वार्षिक लेखाबंदी होने के कारण बैंक ग्राहकों का बिल जमा व निकासी का काम किया. इधर कार्य निबटाने में विभाग के सहायक रविकांत मिश्र, रियाज अहमद, रामविलास शर्मा, रामलाल रमानी, दिलीप झा, उमेश शर्मा, केदारनाथ साह, लगे रहे और विपत्र की जानकारी भी ली.
इधर कोषागार विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले के विभिन्न विभागों से देर शाम समाचार लिखे जाने तक इंजीनियरिंग एवं अन्य विभागों से 6.5 करोड रुपये सरेंडर होने की बात कही. देर शाम तक कोषागार के बाहर जिले के सभी 9 प्रखंड के बीडीओ, सहायक व सभी कर्मी टेंट लगा कर एवं सिदो कान्हू सभागार परिसर, उद्योग विभाग परिसर, परिसदन व समाहरणालय के समीप बैठ कर प्रपत्र भर कर पास कराने में लगे रहे. कई दुकान भी परिसर में लगे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement