फोटो नं 06 एसबीजी 42 है कैप्सन – मंगलवार को प्रमाण पत्र देते कर्मी प्रतिनिधि, उधवा प्रखंड के चारों धान अधिप्राप्ति केंद्रों पर विगत 15 दिसंबर से धान की खरीद प्रक्रिया जारी है. अब तक उधवा प्रखंड के चार लैंप्स व पैक्स के माध्यम से कुल 3451 क्विंटल धान की अधिप्राप्ति की जा चुकी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आतापुर लैंप्स में 1223 क्विंटल, केलाबाड़ी लैंप्स में 1077 क्विंटल, मोहनपुर लैंप्स में 624 क्विंटल तथा राधानगर लैंप्स में 527 क्विंटल धान की खरीद हुई है. याद हो कि सरकार के निर्देशानुसार किसानों से धान की खरीद 2450 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की जा रही है, जिसमें राज्य सरकार द्वारा दिए जाने वाले 81 रुपये प्रति क्विंटल बोनस की राशि भी शामिल है. बीसीओ शंकर साह ने बताया कि उधवा के लैंप्सों से मिल द्वारा समय पर धान का उठाव नहीं किए जाने के कारण गोदाम भर चुके हैं. गोदामों में जगह की कमी होने से फिलहाल और अधिक धान की अधिप्राप्ति संभव नहीं हो पा रही है. उन्होंने कहा कि जैसे ही मिल द्वारा धान का समय पर उठाव किया जाएगा और गोदाम खाली होंगे, उसके बाद पुनः धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

