तालझारी
एनवाइएफसी गंगटिया कमेटी की ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. अंतिम दिन सोमवार को टूर्नामेंट का प्रथम सेमीफाइनल एफसी हाटपाड़ा तालझारी बनाम एफसी रानी बगान बरहेट के बीच खेला गया, जहां दोनों टीमों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया. खेल के अंत में पेनाल्टी सूट में एक गोल कर एफसी हाटपाड़ा तालझारी की टीम ने जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया. वहीं, दूसरा सेमीफाइनल मुर्मू ब्रदर्स हिसागुटू बनाम एफसी बादोलीगड के बीच खेला गया, जिसमें मुर्मू ब्रदर्स हिसागुटू की टीम ने 2-0 गोल से जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई. टूर्नामेंट का फाइनल मुर्मू ब्रदर्स हिसागुटू बनाम एफसी हाटपाड़ा तालझारी के बीच खेल खेला गया, जिसमें मुर्मू ब्रदर्स हिसागुटू की टीम ने 1-0 गोल से जीत हासिल की. फाइनल के विजेता मुर्मू ब्रदर्स हिसागुटू टीम को मुख्य अतिथि आरएसएम के मैनेजर पप्पू पुरी ने एक लाख व कप देकर पुरस्कृत किया. वहीं उपविजेता एफसी हाटपाड़ा तालझारी को दुमका के एक्सलेंट हेंब्रम ने 80 हजार व कप देकर पुरस्कृत किया. वहीं सेमीफाइनल में हारने वाले दोनों टीमों को 20-20 हजार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर कमेटी के अध्यक्ष बाबूलाल हेंब्रम, कोषाध्यक्ष मोहन हांसदा, फ्रांसिस हांसदा, सन्नी मरांडी, छोटे सोरेन व ग्राम प्रधान सहित लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

