Advertisement
साहिबगंज में पीएम मोदी ने कांग्रेस को दी चुनौती, कहा- हिम्मत है, तो हर पाकिस्तानी को भारत की नागरिकता देने की घोषणा करे
सिदो-कान्हू के वंशज से मिले : भोगनाडीह में आयोजित चुनावी सभा में सिदो-कान्हू के छठे वंशज भागवत मुर्मू से मुलाकात करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. साथ में मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मंुडा, सांसद निशिकांत दुबे, नंद िकशोर यादव, अनंत ओझा व अन्य. बरहेट से संजीत मंडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को सिदो-कान्हू की धरती […]
सिदो-कान्हू के वंशज से मिले : भोगनाडीह में आयोजित चुनावी सभा में सिदो-कान्हू के छठे वंशज भागवत मुर्मू से मुलाकात करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. साथ में मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मंुडा, सांसद निशिकांत दुबे, नंद िकशोर यादव, अनंत ओझा व अन्य. बरहेट से संजीत मंडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को सिदो-कान्हू की धरती पर थे. बरहेट विधानसभा के भोगनाडीह में कांग्रेस व अन्य विपक्षी पार्टियों पर जमकर बरसे. वीरों की धरती से कांग्रेस और सहयोगी दलों को चुनौती दी.
नागरिकता संशोधन बिल पर उन्हें घेरा, कहा : कांग्रेस व उसके तमाम सहयोगियों को मैं खुलेआम चुनौती देता हूं कि अगर उनमें हिम्मत है, तो घोषणा करें कि वे पाकिस्तान के हर नागरिक को भारत की नागरिकता देने को तैयार हैं. हिम्मत है, तो इसकी घोषणा करें, देश उनका हिसाब चुकता कर देगा. प्रधानमंत्री ने कहा : यही नहीं, अगर कांग्रेस में साहस है, तो खुलकर यह भी घोषणा करे कि वह जम्मू कश्मीर व लद्दाख में फिर से आर्टिकल 370 को लागू करेंगे.
मोदी ने हटाया है, आप वापस लाने की घोषणा कर के दिखाओ. कांग्रेस और उनके साथियों में हिम्मत है, तो यह भी खुल कर घोषणा करे कि तीन तलाक के खिलाफ जो कानून बना है, उसे वे रद्द कर देंगे. कांग्रेस इस चुनौती को स्वीकार करे. खुल कर एलान करे, नहीं तो देश में भ्रम फैलाना, झूठ बोलना बंद करे.
इन्होंने किया सभा को संबोधित : इस मौके पर सीएम रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सभा को संबोधित किया. मंच पर राम विचार नेताम, बिहार के मंत्री नंद किशोर यादव, गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे, सांसद रामकृपाल यादव,विश्वेश्वर टुडू, दीपक प्रकाश, समीर उरांव सहित कई नेता मौजूद थे. सभा में संताल परगना के सात प्रत्याशी मौजूद थे. इनमें बरहेट से सिमोन मालतो, बोरियो से सूर्या हांसदा, लिट्टीपाड़ा से दानियल किस्कू, पाकुड़ से बेनी प्रसाद गुप्ता, गोड्डा से अमित मंडल, महगामा से अशोक कुमार, राजमहल से अनंत ओझा शामिल थे.
कांग्रेस पर कड़ा प्रहार
– कांग्रेस में हिम्मत है, तो घोषणाकरे कि वह जम्मू कश्मीर में फिर सेधारा 370 लागू करेगी
– कांग्रेस घोषणा करे कि वह तीन तलाक कानून को रद्द कर देगी, मुसलमानों को डराने के लिए झूठ
और भ्रम का माहौल बना रही है
– लोगों को डराने और झूठी बातें फैलाने को कांग्रेसने राजनीति का आधार बनाया
नागरिकता संशोधन कानून पर
– भारत के किसी भी नागरिक को इस कानून से कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा
– इस कानून के लागू होने से किसी भी भारतीय नागरिक के अधिकारों का हनन नहीं होता
– बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में धार्मिक अत्याचार की वजह से भारत आनेवालों के लिए हमने कानून बनाया
झारखंड पर आदिवासियों व जनजातियों के जल, जंगल और जमीन पर आंच नहीं आयेगी
– साहिबगंज को मां गंगा का आशीर्वाद मिला है, यहांपेयजल, शिक्षा के साथ-साथ रोजगार भी मिलेगा
दूसरे दलों पर
– जेएमएम, कांग्रेस, राजद व वामपंथियों के
नाम अलग हैं, सोच कारनामे एक जैसे ही हैं
– आरक्षण को हमने 10 साल
आगे बढ़ा दिया, विपक्ष का मुद्दा ही समाप्त हो गया
कांग्रेस ने ही लाखों घुसपैठियों को देश में घुसने दिया
प्रधानमंत्री ने कहा : मैंने संसद में भी कहा था. ये आप तमाम लोगों को समझ में आता है, लेकिन कांग्रेस को समझ में नहीं आता, क्योंकि उनकी राजनीति खिचड़ी नहीं पक रही है. पड़ोस के बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में धार्मिक अत्याचार की वजह से भारत आनेवालों के लिए हमने कानून बनाया है.
यह उन लोगों के लिए बनाया गया है, जो वर्षों से बहुत ही दयनीय स्थिति में हैं. इसमें किसी भी भारतीय नागरिक के अधिकारों का हनन कहां होता है. यह वही कांग्रेस है, जिसने अवैध तरीके से लाखों घुसपैठियों को भारत में घुसने दिया. यहां उन्हें वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया.
देश ने कांग्रेस और उसके साथियों की नकारात्मक सोच को ही नकार दिया
पीएम ने कहा : कांग्रेस व उसके साथियों की नकारात्मक सोच को देश ने नकार दिया. कांग्रेस व उसके सहयोगी दलों और वामपंथियों ने पूरी ताकत झाेंक दी है.
वे नागरिकता संशोधन कानून को लेकर सफेद झूठ बोल रहे हैं. भारत के मुसलमानों को डराने के लिए ये देश में झूठ और भ्रम का माहौल बना रहे हैं, हिंसा फैला रहे हैं. जबकि यह साफ है कि इस कानून से भारत के एक भी नागरिक को चाहे वह हिंदू हो, मुसलमान हो, ईसाई किसी की भी नागरिकता पर असर नहीं होगा.
युवाओं से आह्वान : आप जीवन के इस मूल्यवान समय को समझें
प्रधानमंत्री ने देश के कॉलेजों और यूनिवर्सिटी के युवा साथियों से आग्रह किया कि आप अपने महत्व को समझें. कहा : आप जीवन के इस मूल्यवान समय को समझें. जहां आप पढ़ रहे हैं, उन संस्थानों के महत्व को समझें. सरकार के फैसलों और नीतियों को लेकर चर्चा करें, डिबेट करें. आपको कुछ गलत लगता है, तो लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन करें. सरकार तक अपनी बात पहुंचाये. सरकार आपकी हर बात, भावना को सुनती और समझती है.
लेकिन आपको यह भी समझना होगा कि कहीं कुछ दल, कथित अर्बन नक्सली, अपने आप को बुद्धिजीवी कहनेवाले लोग आपके कंधे पर बंदूक चला कर अपना राजनीतिक उल्लू सीधा तो नहीं कर रहे हैं. आप को बर्बाद करने के पीछे इनकी साजिश तो नहीं. ऐसे लोगों को सिर्फ और सिर्फ मोदी से नफरत है. देशहित से जुड़ा कोई भी मुद्दा हो, मोदी के प्रति जो उनकी नफरत है, उससे आगे देखी नहीं पाते हैं.
कांग्रेस को चेतावनी युवाओं को बर्बाद करने का खेल बंद करें
प्रधानमंत्री ने कहा : कांग्रेस देश के युवाओं को बर्बाद करने के खेल खेलना बंद करे. इससे किसी का भला नहीं होगा. देश के उज्ज्वल भविष्य का भला नहीं होगा. भारत का एक ही पवित्र ग्रंथ है, बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर का दिया भारत का संविधान. हमारे लिए एक ही मंत्र सर्वोपरि है, हम सिर्फ और सिर्फ भारत माता की जय के लिए जी रहे हैं, जूझ रहे हैं. मां भारती की जय जयकार के लिए आपका सेवक खड़ा रहेगा.
राम मंदिर पर : हम राष्ट्र नीति पर चले, तो मार्ग प्रशस्त हुआ
प्रधानमंत्री ने कहा : भगवान राम जी ने 14 साल वनवास के दौरान आदिवासियों के बीच अपनी जिंदगी गुजारी थी. अयोध्या में राम जन्मभूमि का समाधान होना चाहिए था, मसला शांति से सुलझना चाहिए था, सत्य के मार्ग पर सबको चलना चाहिए था, लेकिन यह नहीं हुआ.
इसका हल कांग्रेस और उसके साथी कभी नहीं चाहते थे. वे सब को डराते रहे. देश अयोध्या में राम मंदिर का इंतजार करता रहा. हम राष्ट्र नीति पर चले और अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया. अब उनके पेट में चूहे दौड़ रहे हैं. आर्टिकल 370 को लेकर भी उन्होंने यही डर दिखाया. उन्होंने जम्मू कश्मीर में अलगाववाद, उग्रवाद को बढ़ने दिया. आतंकवाद बढ़ने दिया. वहां से पंडित निकाले गये. कांग्रेसी देखते रहे. लेकिन निर्णय नहीं किया.
पिछड़ों को आबादी के आधार पर देंगे आरक्षण
झारखंड में आदिवासियों को सबसे अधिक सोरेन परिवार ने लूटा है. पिता-पुत्र की सरकार ने एसपीटी-सीएनटी एक्ट की धज्जियां उड़ा कर राज्य में कई जगहों पर आदिवासियों जमीनें ली हैं. भाजपा पिछड़ों को आबादी के आधार पर आरक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार बनते ही रिपोर्ट के आधार पिछड़ों को उनका हक मिलेगा.
– रघुवर दास, सीएम (भोगनाडीह में)
झारखंड के समग्र विकास के लिए कमल को चुनें
नरेंद्र मोदी और राज्य की रघुवर सरकार ने विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया है. विकास के काम और होने हैं, चल रही योजनाओं और भविष्य की योजनाएं जो लागू होनी हैं, उसे गति देने के लिए और झारखंड के विकास के लिए हर घर में कमल खिलायें. केंद्र और राज्य में एक ही सरकार रहेगी, तो विकास तेजी से होगा. -अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री (भोगनाडीह में)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement