Advertisement
साहिबगंज में लगी भीषण आग, 25 घर जले
साहिबगंज : साहिबगंज के सदर प्रखंड क्षेत्र के लालबथानी तीनघरिया टोला में रविवार की सुबह लगभग 11:30 बजे आग लग गयी. अगलगी की इस घटना में तीनघरिया गांव के 25 घर जल कर राख हो गये. हालांकि आग कैसे लगी कारण का अब तक स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है. आग लगता देख […]
साहिबगंज : साहिबगंज के सदर प्रखंड क्षेत्र के लालबथानी तीनघरिया टोला में रविवार की सुबह लगभग 11:30 बजे आग लग गयी. अगलगी की इस घटना में तीनघरिया गांव के 25 घर जल कर राख हो गये. हालांकि आग कैसे लगी कारण का अब तक स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है.
आग लगता देख ग्रामीणों ने पंपिंग सेट व बाल्टी से पानी डाल कर आग को बुझाया. वहीं अगलगी की सूचना ग्रामीणों ने अग्निशमन विभाग को दी, लेकिन दमकल की गाड़ी डेढ़ घंटे विलंब से पहुंची.
रास्ता नहीं, 500 दूर पर ही रुक गयी दमकल : रास्ता नहीं रहने के कारण घटना स्थल से 500 मीटर दूर पर ही दमकल की गाड़ी रह गयी. वहीं मुफस्सिल थाना प्रभारी कैलाश कुमार, एसआइ गायत्री कुमारी, संदीप प्रसाद वर्मा दल-बल के साथ लालबथानी पहुंच कर मामले की जानकारी ली और घटना की सूचना सदर अंचल कार्यालय को दी. वहीं समय पर दमकल के नहीं पहुंचने और घटना के तीन घंटे तक सीओ व बीडीओ के नहीं पहुंचने पर लोगों ने नाराजगी जतायी.
इस संबंध में पीड़ित परिवारों ने बताया कि शाएद के घर सबसे पहले आग लगी और देखते ही देखते आग की लपटों ने 25 घर को जला कर राख कर दिया. संभलने व घर से समान निकालने तक का मौका नहीं मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement