साहिबगंज : जिले में अंतिम चरण के चुनाव को लेकर नामांकन के पांचवें दिन जिले के तीन विधानसभा सीट राजमहल, बोरियो, बरहेट विधानसभा सीट से कुल आठ उम्मीदवारों ने नामांकन किया और सात उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र खरीदें.
नामांकन करने वाले उम्मीदवार का नाम
बरहेट विधानसभा से सिमोन मालतो दो सेट में, शिवसेना उम्मीदवार कुणालकांत टुडु ने एक सेट में निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद के समक्ष अपना नामांकन किया. वहीं, लिली हांसदा (निर्दलीय) ने पुनः तीन सेट में, मेरिनिशा हांसदा ने पुनः एक सेट में नामांकन किया.
बोरियो विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार सूर्य नारायण हांसदा ने अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज पंकज साव के समक्ष नामांकन किया. मौके पर दुमका सांसद सुनील सोरेन सहित अन्य मौजूद थे.
राजमहल विधानसभा से एमटी राजा (आजसू), नंदलाल साहा बीआरपी, राजकुमार यादव जेवीएम, विनोद यादव और नित्यानंद गुप्ता निर्दलीय से अपना-अपना नामांकन निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ राजमहल करण सत्यार्थी के समक्ष किया.
बरहेट विधानसभा में टूटेगा जेएमएम का किला : सिमोन
बीजेपी उम्मीदवार सिमोन मालतो ने कहा कि इस बार जेएमएम का किला टूटेगा. मौजूदा विधायक अपने विस क्षेत्र में न के बराबर आयीं और न बरहेट विस का विकास हुआ. जीतने के बाद निश्चित ही बुनियादी सुविधा मुहैया करायेंगे. बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष हेमलाल मुर्मू ने कहा कि पूरे संथाल में दो तिहाई से ज्यादा सीट जीतेंगे तो दुमका सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि 65 नहीं इस बार भाजपा 70 पार सीटें जीतेगी. पूरे झारखंड में बीजेपी की लहर है. मौके पर गणेश तिवारी, बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुषमा साह, उज्जवल मंडल, बीजेपी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रमिता तिवारी सहित अन्य मौजूद थे.
नामांकन प्रपत्र खरीदने वाले लोगों के नाम
राजमहल विधानसभा से रविन्द्र प्रसाद साह और रामचंद्र प्रसाद साह (निर्दलीय) ने नामांकन प्रपत्र खरीदा. बोरियो विधानसभा से बीएसपी से लखन पहाड़िया, पीपीआई से ललिता सोरेन बरहेट विधानसभा से शीला टुडु (टीएमसी), अनिल मुर्मू (अम्बेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया), सामुएल कुमार मड़ैया (लोजपा) ने नामांकन प्रपत्र खरीदा.