14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धर्म-कर्म : हरे कृष्ण-हरे राम के जाप से मंदिर परिसर गुंजायमान

कन्हैयास्थान में भगवान कृष्ण के दर्शन के लिए मालदा जिले से पहुंचे 135 भक्त

राजमहल/मंगलहाट.

प्रखंड क्षेत्र कन्हैयास्थान स्थित कन्हाई नाट्यशाला (इस्कॉन मंदिर) की पहचान पूरे विश्व में भगवान श्रीकृष्ण की लीला स्थली एवं गुप्त वृंदावन के नाम से प्रसिद्ध है. यहां चैतन्य महाप्रभु को भगवान श्रीकृष्ण ने बाल रूप में दर्शन दिए थे. वर्तमान में यहां भगवान श्रीकृष्ण, राधा एवं श्री चैतन्य महाप्रभु के पदचिह्न मौजूद हैं, जिनके दर्शन के लिए सालों भर देश-विदेश से हजारों की संख्या में कृष्ण भक्त व श्रद्धालु पहुंचते हैं. रविवार को पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कालियाचक से 135 कृष्ण भक्त व श्रद्धालु बस के माध्यम से कन्हैयास्थान इस्कॉन मंदिर पहुंचे. सभी कृष्णभक्तों ने सर्वप्रथम गंगा स्नान कर गंगा पूजन, गंगा आरती, भजन-कीर्तन किया. भगवान श्रीकृष्ण के महामंत्र जाप करते हुए मंदिर एवं तमाल वृक्ष की परिक्रमा की. इसके पश्चात महाराजपुर के पहाड़ की तलहटी पर स्थित मोती झरना में स्नान तथा भ्रमण कर भक्तों ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना की. इसके बाद दोपहर को कन्हैयास्थान मंदिर परिसर में महाप्रसाद ग्रहण करने के बाद पुनः भजन-कीर्तन कर कृष्णभक्तों ने भगवान श्रीकृष्ण-राम के नामों का प्रचार-प्रसार करते हुए भगवान का नाम जाप करने के लिए प्रेरित किया. शाम तक मंदिर परिसर हरे कृष्ण हरे राम शब्दों से गुंजायमान होता रहा. सभी कृष्ण भक्तों ने शाम को मालदा जिले के लिए प्रस्थान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel