13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरहेट : भाजपा सरकार अमीरों की है गरीबों की नहीं : हेमंत सोरेन

बरहेट के बुधुडीह फुटबॉल मैदान में चुनावी सभा बरहेट : नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार अमीरों की सरकार है, गरीबों की नहीं. भाजपा की सरकार ने हमेशा गरीबों के विरुद्ध कार्य किया और अमीरों को फायदा पहुंचाने का काम किया है. श्री सोरेन झामुमो प्रत्याशी के समर्थन […]

बरहेट के बुधुडीह फुटबॉल मैदान में चुनावी सभा
बरहेट : नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार अमीरों की सरकार है, गरीबों की नहीं. भाजपा की सरकार ने हमेशा गरीबों के विरुद्ध कार्य किया और अमीरों को फायदा पहुंचाने का काम किया है.
श्री सोरेन झामुमो प्रत्याशी के समर्थन में डोराईं संताली पंचायत अंतर्गत बुधुडीह फुटबॉल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हमारा विरोधी कमल फूल वाला है, जिसका उम्मीदवार हेमलाल मुर्मू है. हेमलाल मुर्मू को राजनीतिक सीख झारखंड मुक्ति मोर्चा से ही मिली थी और वे झारखंड मुक्ति मोर्चा से विधायक, सांसद और मंत्री रहे लेकिन आज वे गुजराती व्यापारियों के साथ है.
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने भूमि अधिग्रहण बिल लाकर हमारी जमीनों को हथियाने का प्रयास किया. वहीं सुंदर डैम से बिहार की जनता को फायदा पहुंचाने का कार्य किया है. इससे झारखंड की भूमि को पानी नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि यहां नौकरी मांगने वालों और अपना अधिकार मांगने वालों को लाठियां खानी पड़ती है.
पारा शिक्षकों, सेविकाओं, रोजगार सेवकों को अपनी मांग के बदले लाठियां खानी पड़ी. इसके साथ ही शिक्षक बहाली में राज्य की सरकार ने यूपी और बिहार वालों को नौकरी देने का काम किया और झारखंडवासियों को नौकरी से दूर रखा. चुनावी सभा को झाविमो के थॉमस सोरेन एवं झामुमो के अकील अख्तर ने भी संबोधित किया.
कार्यक्रम का संचालन झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष राजाराम मरांडी ने किया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, संजीव सामू हेंब्रम, प्रो नजरूल, रूपक साह, डहरू साह सहित अन्य मौजूद थे. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 4:15 बजे हेलीकॉप्टर से सभा स्थल पर पहुंचे. इससे पहले श्री सोरेन ने बोरिजोर में भी चुनावी सभा कर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें