30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुणवत्ता के साथ फरवरी तक तैयार करें साहेबगंज बंदरगाह : सीएम

साहेबगंज में पुल व बंदरगाह निर्माण कार्य का सीएम ने लिया जायजा, कहा साहेबगंज/रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को साहेबगंज में गंगा नदी पर बन रहे पुल और बंदरगाह निर्माण कार्य का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों और जिला प्रशासन से बंदरगाह, पुल, फोर लेन सड़क, शिप रिपेयर […]

साहेबगंज में पुल व बंदरगाह निर्माण कार्य का सीएम ने लिया जायजा, कहा
साहेबगंज/रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को साहेबगंज में गंगा नदी पर बन रहे पुल और बंदरगाह निर्माण कार्य का जायजा लिया.
मुख्यमंत्री ने भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों और जिला प्रशासन से बंदरगाह, पुल, फोर लेन सड़क, शिप रिपेयर सेंटर समेत अन्य आधारभूत संरचनाओं की जानकारी ली. प्राधिकरण के अधिकारियों व निर्माण करने वाली कंपनी के अधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि बंदरगाह का निर्माण कार्य 80 फीसदी पूरा हो चुका है. इस पर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि गुणवत्ता को ध्यान में रख कर फरवरी तक निर्माण कार्य संपन्न करने का लक्ष्य लेकर चलें.
इस दौरान मुख्यमंत्री श्री दास को अधिकारियों ने बताया कि फोर लेन सड़क का निर्माण हो रहा है. रेलवे से भी एनओसी की मांग की गयी है. जल्द स्वीकृति प्राप्त होगी. सीएम ने गंगा नदी के गाद व पानी की कमी की भी जानकारी ली. जल्द ही नमामि गंगे के तहत वृहद रूप से कार्य करने का निर्देश दिया. मौके पर विधायक अनंत ओझा, ताला मरांडी, डीसी संदीप सिंह आदि मौजूद थे.
दुमका : राज्य में बनेंगे 5000 तालाब, जनवरी से सुकन्या योजना
दुमका/रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि झारखंड में सुजलाम-सुफलाम योजना के तहत 5000 तालाब का निर्माण किया जायेगा.इस वर्ष झारखंड के कई जिले सुखाड़ से प्रभावित रहे हैं. संताल परगना भी इससे अछूता नहीं रहा है. राज्य सरकार सुखाड़ से निबटने के लिए 800 करोड़ रुपये खर्च कर रही है. फसल बीमा का पैसा लाभुक किसानों के एकाउंट में डीबीटी के माध्यम से दिया जायेगा.
जब 5000 तालाबों का निर्माण होगा, तो जल संचयन भी होगा. ऐसे में ये तालाब खेती के लिए मददगार साबित होंगे. दुमका जिले के रामगढ़ प्रखंड के कड़बिंधा में आयोजित जन चौपाल में उन्होंने कहा कि सरकार जनवरी 2019 से मुख्यमंत्री सुकन्या योजना चलाने जा रही है.
इस योजना के माध्यम से बेटी के जन्म होते ही लाभुक के खाते में डीबीटी के माध्यम से पैसे भेज दिये जायेंगे. सीएम ने कहा कि सरकार जोर-शोर से प्रधानमंत्री आवास बनवा रही है. आदिम जनजाति वर्ग के 67 हजार परिवार (जो पहाड़ों पर रहते हैं) को भी बिरसा आवास दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें