10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साहिबगंज : जांच में मिले 28 डेंगू के मरीज, ईलाज के अभाव में लोग बाहर जाने को मजबूर

प्रतिनिधि@बोरियो बुखार से परेशान मरीज सोमवार सुबह सीएचसी खुलते ही इलाज के लिए पहुंचने लगे. अधिकांश मरीजों में डेंगू की जांच की गयी. जांच में डेंगू प्रभावित अब तक 28 से अधिक मरीज मिले. इनमें से सभी मरीज बोरियो बाजार, बोरियो संथाली व बीचपुरा पंचायत क्षेत्र के हैं. सीएचसी व सदर अस्पताल में डेंगू की […]

प्रतिनिधि@बोरियो

बुखार से परेशान मरीज सोमवार सुबह सीएचसी खुलते ही इलाज के लिए पहुंचने लगे. अधिकांश मरीजों में डेंगू की जांच की गयी. जांच में डेंगू प्रभावित अब तक 28 से अधिक मरीज मिले. इनमें से सभी मरीज बोरियो बाजार, बोरियो संथाली व बीचपुरा पंचायत क्षेत्र के हैं. सीएचसी व सदर अस्पताल में डेंगू की बेहतर इलाज नहीं होने के कारण अधिकांश मरीज दूसरे राज्यों में जाकर इलाज करा रहे हैं.

इधर, विशेषज्ञों के अनुसार ठंड बढ़ने के बाद ही डेंगू का प्रकोप कम होगा. ऐसे में एक माह बाद ही डेंगू से लोगों को राहत मिल सकेगी. पुष्टि हो चुकी है कि क्षेत्र में डेंगू खतरनाक ढंग से पैर पसार रहा है. इसकी वजह साफ है कि क्षेत्र में लोग सफाई के प्रति सचेत नहीं है. यही वजह है कि क्षेत्र में प्रतिदिन डेंगू मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है.

बारिश खत्म होने के बाद डेंगू मच्छर का प्रकोप बढ़ने लगता है. ठंड शुरू होते ही डेंगू मच्छर के लारवा खत्म होने लगता है. ठंड में डेंगू मच्छर का प्रकोप खत्म हो जाता है. इस स्थिति में ठंड शुरू होने में अभी एक माह का समय है तो एक माह डेंगू का प्रकोप रहेगा. फिलहाल लोग अपने आसपास साफ जमे पानी को हटा दें. सुबह शाम पूरा शरीर ढक कर रहे व मच्छरदानी लगा कर सोये.

डेंगू के मच्छर साफ पानी में भी पनपते हैं. स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जागरुकता अभियान चलाने के बावजूद डेंगू पर कंट्रोल नहीं हो रहा है. स्थिति यह है कि बोरियो बाजार व बोरियो संताली पंचायत क्षेत्र में डेंगू तेजी से फैल रहा है. हालांकि जिला मलेरिया सलाहकार डॉ सती बाबू डबरा ने कहा कि फॉगिंग से मच्छर मारने की दवा का छिड़काव किया जा रहा है.

ग्रामीणों से अपील

कहीं भी खुले में पानी रुकने या जमा न होने दें. साफ पानी भी गंदे पानी जितना ही खतरनाक है, पानी पूरी तरह ढक कर रखें. कूलर, बाथरूम, चिकन में जहां पानी रुका रहता है दिन में एक बार मिट्टी का तेल डाल दें. अगर विंडो एसी के बाहर वाले हिस्से के नीचे पानी टपकने से रोकने के लिए ट्रे लगी हुई है तो उसे रोज खाली करें. उसमें ब्लीचिंग पाउडर रख सकते हैं. कूलर का इस्तेमाल बंद कर दें. अगर नहीं कर सकते तो उसका पानी रोज बदले और उसमें ब्लीचिंग पाउडर या बोरिक एसिड जरूर डालें.

डेंगू जांच में लग रहे 750 रुपये

बुखार होते ही लोग अस्पताल में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. डॉक्टर मरीज का सर्वप्रथम खून जांच करने को कह रहे हैं. सीएचसी परिसर के एसआरएल में एकमात्र डेंगू की जांच हो रही है. जहां मरीजों को जांच के एवज में 750 रुपये देना पड़ता है. सोमवार को लगभग 10 से अधिक मरीजों ने डेंगू जांच करायी.

कहते हैं प्रभारी

प्रभारी चिकित्‍सा पदाधिकारी डॉ बी डी मुर्मू ने कहा कि डेंगू रोकथाम को लेकर विभाग सक्रिय होकर कार्य कर रही है. क्षेत्र में जनजागरुकता अभियान के साथ साथ फॉगिंग भी करायी जा रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel