साहिबगंज : इन दिनों अनियमित बिजली आपूर्ति से शहरवासी परेशान हैं. चौक बाजार निवासी गोपाल कुमार ने बताया कि चार माह से बिजली व्यवस्था पुरी तरह चरमरा गयी है. बमुश्किल 12 घंटे भी बिजली नहीं मिल पाती है. वहीं एलसी रोड निवासी अबुल कलाम ने बताया कि बिजली की अनियमित आपूर्ति से आम नागरिक तो परेशान हैं ही, उद्योग धंधा भी प्रभावित हो रहा है. इस संबंध में विद्युत कार्यपालक अभियंता शैलेंद्र बेसरा ने बताया कि वर्षा के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित होती है. जर्जर तार बदलने का काम भी चल रहा है.
कम मिलती है बिजली
लोगों को 24 घंटे में महज पांच से छह घंटे ही सुचारू रूप से बिजली मिल पाती है. जिसका असर लोगों की रोजमर्रा जिंदगी पर पड़ रहा है.
कब-कब रहा ब्रेक डाउन
जानकारी के अनुसार चार अगस्त को आठ घंटे, छह अगस्त को टी कटिंग के नाम पर पांच घंटे बिजली काटी गयी. उसके बाद उसी रात सात घंटे ब्रेक डाउन, सात अगस्त को छह घंटे, आठ अगस्त को 11 घंटे और 12 अगस्त को 14 घंटे ब्रेक डाउन रहा.
