साहिबगंज : बरहेट के भोगनाडीह में 30 जून को हूल दिवस समारोह पर पूर्व सीएम, मंत्री, सांसद, विधायक व वीआइपी के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है. यह बातें एसपी एचपी जनार्दनन ने कही. उन्होंने कहा कि बरहेट से सटे गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी इलाके में हाल के वर्षों तक नक्सली गतिविधियों के मद्देनजर फुल प्रूफ सिक्योरिटी का इंतजाम किया जायेगा.
618 पुलिस पदाधिकारी व जवान को तैनात किया जायेगा. इसमें से 318 पुलिस पदाधिकारी व जवान को दूसरे जिले से मंगाया गये हैं. 15 इंस्पेक्टर, 50 पदाधिकारी, 100 आर्म्स पार्टी, 100 लाठी पार्टी, 50 महिला कांस्टेबल, दो टियर गैस पार्टी व एक बम डिफ्यूज स्क्वायड दस्ता की तैनाती की गयी है. उन्होंने कहा कि वीआइपी के आगमन पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की जायेगी. साहिबगंज से बरहेट तक पुलिस के जवानों को तैनाती की जायेगी.