13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हामिद ने बनायी थी चोरी की योजना

राजमहल : हामीद ने घटना को अंजाम देने की रणनीति बनायी थी. घटना को अंजाम देने के बाद जेवरात व नकद को ठिकाने लगा दिया था. इलाहबाद यूको बैंक लॉकर कटिंग का मास्टरमाइंड हसन चिकना बताया जा रहा है. मालूम हो कि हसन चिकना एक साथ अरबों के जेवरात व नकद चोरी कर खपाता है. […]

राजमहल : हामीद ने घटना को अंजाम देने की रणनीति बनायी थी. घटना को अंजाम देने के बाद जेवरात व नकद को ठिकाने लगा दिया था. इलाहबाद यूको बैंक लॉकर कटिंग का मास्टरमाइंड हसन चिकना बताया जा रहा है. मालूम हो कि हसन चिकना एक साथ अरबों के जेवरात व नकद चोरी कर खपाता है. बैंक के तीन दिन की अवकाश में दो ग्रुप के द्वारा इलाहबाद के यूको बैंक व बिहार प्रांत के यूको बैंक के लॉकर कटिंग कर खजाना को उड़ा दिया.

हसन चिकना के घर किराये पर रहता
है धनेश्वर कुशवाहा
घटना में गिरफ्तार बिहार प्रांत के कटिहार जिला के मनिहारी घाट निवासी धनेश्वर कुशवाहा बरहरवा स्थित हसन चिकना के घर में किराये में रहता है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार धनेश्वर कुशवाहा का बेटा बबला जो इलाहबाद में रिक्शा चलाने का काम करता है. बबला भी शटर कटर गिरोह के साथ घटना को अंजाम देने में भूमिका निभाता है. पुलिस धनेश्वर के निशानदेही पर हसन चिकना की भी तलाश कर रही है. वहीं बबला की गिरफ्तारी को लेकर भी छापेमारी की जा रही है.
पूर्व में भी जेल जा चुका है अकबर
इलाहबाद यूको बैंक में घटना को अंजाम देने वाला राजमहल थाना क्षेत्र का मस्तानगढ़ निवासी अकबर जो इलाहबाद में इलेक्ट्रॉनिक्स का दुकान चलाता है. शटर कटर गिरोह के साथ अकबर की पुरानी सक्रियता रही है. इससे पूर्व कई घटनाओं को अंजाम देकर जेल जा चुका है. इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान की आंड़ में गिरोह का संचालन करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें