17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा घाट पर सही स्थान पर सीढ़ी निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश

मंगलहाट : राजमहल प्रखंड क्षेत्र के कन्हैयास्थान गंगा घाट में नमामि गंगे के तहत गलत स्थान पर सीढ़ी घाट निर्माण होने से ग्रामीणों में आक्रोश है. जिसको लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने शुक्रवार को बीडीओ अजय कुमार रजक से मिलकर संवेदक की लिखित व मौखिक शिकायत की. ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक की ओर सीढ़ी का […]

मंगलहाट : राजमहल प्रखंड क्षेत्र के कन्हैयास्थान गंगा घाट में नमामि गंगे के तहत गलत स्थान पर सीढ़ी घाट निर्माण होने से ग्रामीणों में आक्रोश है. जिसको लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने शुक्रवार को बीडीओ अजय कुमार रजक से मिलकर संवेदक की लिखित व मौखिक शिकायत की. ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक की ओर सीढ़ी का निर्माण गलत स्थान पर किया जा रहा है. सीढ़ी का निर्माण पानी के लेवल से नीचे किया जाना था, लेकिन संवेदक द्वारा सीढ़ी का निर्माण ऊपर के स्थान पर किया जाता है.

गंगा का जलस्तर घटने पर सीढ़ी किसी काम का नहीं रह जायेगा. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि संवेदक से भी इस संदर्भ से कई बार कहा गया है. फिर भी संवेदक की ओर उसी स्थान पर सीढ़ी का निर्माण किया जा रहा है. मौके पर वासुदेव कुमार मंडल, सागर मंडल, युगल मंडल, चंदन कुमार, उज्जवल मंडल, सुकमार मंडल, शंकर मंडल, निरंजन मंडल सहित अन्य मौजूद थे.

टेंडर किसी स्थान के लिए किया गया था. इसकी जांच करवायी जायेगी. तभी संवेदक पर कोई ठोस कार्रवाई की जा सकती है.
अजय कुमार रजक, बीडीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें