मंगलहाट : राजमहल प्रखंड क्षेत्र के कन्हैयास्थान गंगा घाट में नमामि गंगे के तहत गलत स्थान पर सीढ़ी घाट निर्माण होने से ग्रामीणों में आक्रोश है. जिसको लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने शुक्रवार को बीडीओ अजय कुमार रजक से मिलकर संवेदक की लिखित व मौखिक शिकायत की. ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक की ओर सीढ़ी का निर्माण गलत स्थान पर किया जा रहा है. सीढ़ी का निर्माण पानी के लेवल से नीचे किया जाना था, लेकिन संवेदक द्वारा सीढ़ी का निर्माण ऊपर के स्थान पर किया जाता है.
गंगा का जलस्तर घटने पर सीढ़ी किसी काम का नहीं रह जायेगा. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि संवेदक से भी इस संदर्भ से कई बार कहा गया है. फिर भी संवेदक की ओर उसी स्थान पर सीढ़ी का निर्माण किया जा रहा है. मौके पर वासुदेव कुमार मंडल, सागर मंडल, युगल मंडल, चंदन कुमार, उज्जवल मंडल, सुकमार मंडल, शंकर मंडल, निरंजन मंडल सहित अन्य मौजूद थे.