सैकड़ों रैयतों ने अपर समाहर्ता को बतायी परेशानी
Advertisement
विस्थापितों ने चेताया, 14 को जिला प्रशासन का करेंगे घेराव
सैकड़ों रैयतों ने अपर समाहर्ता को बतायी परेशानी कहा, अधिग्रहित भूमि का नहीं मिल रहा मुआवजा साहिबगंज : परियोजना प्रभावित संघ के बैनर तले सैकड़ों रैयतों ने बुधवार को अपर समाहर्ता को अपनी परेशानी बतायी. ग्रामीणों ने बताया कि भूअर्जन पुनर्वास में उचित प्रतिकार व पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम 2013 का अनुपालन नहीं हो रहा […]
कहा, अधिग्रहित भूमि का नहीं मिल रहा मुआवजा
साहिबगंज : परियोजना प्रभावित संघ के बैनर तले सैकड़ों रैयतों ने बुधवार को अपर समाहर्ता को अपनी परेशानी बतायी. ग्रामीणों ने बताया कि भूअर्जन पुनर्वास में उचित प्रतिकार व पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम 2013 का अनुपालन नहीं हो रहा है. अधिग्रहित भूमि का मुआवजा वर्तमान मूल्य के आधार पर नहीं दिया जा रहा हैं. पहले तो वरीय अधिकारियों ने लोक परामर्श में लुभावने सपने दिखाये. लेकिन अब वे अपनी बातों से मुकर रहे हैं. ग्रामीणों को परेशान किया जा रहा है. अधिग्रहित भूमि की नोटिस भी रैयतों को नहीं दी जा रही है. पेड़ों की कटाई का निर्देश दिया जा रहा है लेकिन इसके लिए मुआवजे की बात नहीं की जा रही है.
रैयत अपना सब कुछ लूटा कर ऑफिस का चक्कर काट कर परेशान है. रैयती जमीन को बंजर बताया जा रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि अगर हमारी मांगें पूरी नहीं होती तो 14 मार्च से आंदोलन शुरू होगा. इधर अपर समाहर्ता अनमोल कुमार सिंह ने ग्रामीणों की मांगों को हर संभव पूरा करने का आश्वासन दिया. मौके पर भूअर्जन पदाधिकारी विनय कुमार मिश्रा, सीओ रामनरेश सोनी, मुफस्सिल थाना प्रभारी विनोद तिर्की, ग्रामीण बीरबल, संजय राय, सुरेश रजक, रामानंद दास, छविनाथ यादव, सूरज यादव, चतुरानंद मंडल, भगवान पासवान, लक्ष्मण रविदास, मोसोमात शिवपुरी, मोसोमात गोगरी, शांति मोसोमात, सुनीता देवी, बमबम मंडल सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement