सफलता. कुरमा में बरामद शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझायी
Advertisement
दो युवक समेत एक लड़की गिरफ्तार
सफलता. कुरमा में बरामद शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझायी मंडरो : मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के कुरमा गांव के कुएं से बरामद शव का पुलिस ने गुत्थी सुलझा ली है. हत्या में संलिप्त एक लड़की समेत दो युवक को भी पुलिस गिरफ्तार कर लिया है. बागमुंडी गांव से 20 वर्षीय बबलू बास्की ने मिर्जाचौकी थाना […]
मंडरो : मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के कुरमा गांव के कुएं से बरामद शव का पुलिस ने गुत्थी सुलझा ली है. हत्या में संलिप्त एक लड़की समेत दो युवक को भी पुलिस गिरफ्तार कर लिया है. बागमुंडी गांव से 20 वर्षीय बबलू बास्की ने मिर्जाचौकी थाना में आवेदन देते कहा कि मेरा बेटा बबलू बास्की (12) को गांव के ही बाबूजी बास्की व उसकी पत्नी के साथ सोहराय पर्व मनाने मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के छोटा कुरमा गांव संबंधी के घर गये थे. जब पर्व मना कर गांव के बाबूजी बास्की 16 जनवरी को घर लौटे, तो अपने लड़के बबलू बास्की के बारे में पूछा, तो बताया कि 13 जनवरी को ही आप का लड़का कुरमा गांव से अपना घर बागमुंड़ी चला गया.
इस बात पर संबंधियों के घर भी अपने लड़का का खोजबीन की, जब पता नहीं चला, तो कुछ ग्रामीणों के साथ पिता बैजनाथ छोटा कुरमा गांव आये. गांव में पंचायत हुई पंचायत में पता चला कि छोटा कुरमा गांव के मालौती मुर्मू, रंजीत मुर्मू, बब्बू हेंब्रम के साथ मृतक बबलू बासकी खाते-पीते देखा था. साथ ही यह भी पता चला कि मालौती मुर्मू का संबंध बिट्टू उर्फ बोयाम किस्कू व बब्बू हेंब्रम से भी था. मृतक बबलू बासकी के पिता बैजनाथ बास्की ने कहा कि बेटा बबलू की हत्या मालौती मुर्मू के साथ संबंध होने के कारण कर दिया. मामले को लेकर मृतक के पिता बैजनाथ बासकी के बयान पर मिर्जाचौकी थाना कांड संख्या 10/18 के तहत बब्बू मरांडी बिट्टू उर्फ बोयाम किस्कू, बब्बू हेंब्रम, विनोद किस्कू के ऊपर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement