साहिबगंज : देश की सेवा का व्रत लेना ही तिरंगा यात्रा का उद्देश्य है. आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले मां भारती के वीर सपूतों, स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों को याद कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देना ही भाजपा का उद्देश्य है. यह बातें क्षेत्रीय विधायक अनंत ओझा ने सोमवार को शहर के गांधी चौक पर प्रतिमा का मार्ल्यापण करने के दौरान कही. उन्होंने कहा कि हमारा देश सोने की चिड़िया कहलाता था. आज इस देश में आतंकवाद, अलगावाद, नक्सवाद किस तरह हमारे देश को तोड़ना चाहते हैं.
इसको मुंहतोड़ जवाब देने के लिये तिरंगा यात्रा के माध्यम से भारत के निर्माण में सभी को योगदान देने की जरूरत है. जिलाध्यक्ष पप्पू साह ने कहा कि लोगों को एकजुट करना यह तिरंगा यात्रा का उदेश्य है. शहर के गांधी चौक से सुभाष चौक तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इसके पूर्व पूरे रास्ते में महापुरुष महात्मा गांधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल, डॉ भीमराव आंबेडकर, रविंद्रनाथ टेगौर, राजेंद्र प्रसाद, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. सभी लोग जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे.
मौके पर नगर पर्षद अध्यक्ष राजेश गोंड़, वरीय नेता गणेश तिवारी, रामानंद साह, गोपाल यादव, सुनील सिंह, गौतम यादव, पंकज चौधरी, मनोज पासवान, जितेंद्र सिंह, रविंद्र पांडेय, प्रमोद पांडेय, महेंद्र पोद्दार, शंभू, अमित गुप्ता सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.