साहेबगंज :बरहरवा थाना क्षेत्र के बरारी चमड़ाचक में एक व्यक्ति आम का पेड़ लटकने से मौत हो गयी. इसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पेड़ में लटकने से हुई मौत पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
दो दिन पहले पोखर के समीप पेड़ से लटका मिला था व्यक्ति का शव
बरहरवा प्रखंड स्थित भीमपाड़ा गांव के समीप पेड़ पर एक व्यक्ति का लटका लाश मिला था.. ग्रामीणों के अनुसार गांव की महिला जब खेत में धान रोपने गयीं थी, उसी क्रम में उन्हें एक लाश दिखाई पड़ी. इसकी जानकारी बरहरवा थाना को दे दी गयी थे.
