19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हत्या के मामले में राज्य भर में रांची नंबर वन, साहिबगंज 11वें स्थान पर

झारखंड में जनवरी से अगस्त 2025 तक हत्या के 1026 केस हुए हैं दर्ज

साहिबगंज

हत्या को सबसे गंभीर अपराध माना जाता है. किसी क्षेत्र की अपराध दर का मूल्यांकन वहां हुई हत्याओं की संख्या से किया जा सकता है. राज्य सरकार के वरीय पुलिस अधिकारियों ने अपराध नियंत्रण के लिए सख्त निर्देश जारी किया है. जिला पुलिस लगातार कार्रवाई में जुटी है. जनवरी 2025 से अगस्त 2025 तक झारखंड में कुल 1026 हत्या के मामले दर्ज किये गये हैं. इनमें राजधानी रांची सबसे आगे रही, जबकि जामताड़ा में सबसे कम 11 हत्याएं हुईं. संथाल परगना क्षेत्र में हत्या के मामलों में देवघर पहले स्थान पर है, जहां 57 हत्याएं दर्ज की गईं. गोड्डा 45 मामलों के साथ दूसरे, दुमका तीसरे, साहिबगंज 40 मामलों के साथ चौथे, पाकुड़ पांचवें और जामताड़ा छठे स्थान पर रहा. हत्या के कारणों में दहेज प्रथा, डायन-बिसाही, आपसी विवाद और सामान्य झगड़े प्रमुख रहे हैं. जनवरी से अगस्त 2025 तक संथाल परगना में कुल 218 हत्याएं दर्ज की गईं, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 232 मामले सामने आए थे. इस प्रकार, इस वर्ष हत्याओं में कमी देखी गयी है. यह दर्शाता है कि पुलिस प्रशासन की सक्रियता और वरीय अधिकारियों के निर्देशों का सकारात्मक प्रभाव राज्य में अपराध नियंत्रण पर पड़ रहा है.

राज्य भर में हत्या

रांची-93

पलामू-72

पश्चिमी सिंहभूम-64

देवघर-57

पूर्वी सिंहभूम-56

हजारीबाग- 56

गिरिडीह-50

गुमला-50

गढ़वा-48

बोकारो -46

गोड्डा -42

दुमका-41

साहिबगंज-40

सरायकेला-40

लातेहार-40

खूंटी-39

धनबाद -39

चतरा-38

सिमडेगा -28

पाकुड़-27

लोहरदगा-18

रामगढ़-16

कोडरमा-15

जामताड़ा-11

रेल धनबाद-01

पूरे राज्य में जनवरी से अगस्त 2025 तक 41927 केस दर्ज

जनवरी 2025 से लेकर अगस्त तक 41927 केस दर्ज किये गये हैं, जबकि रेल धनबाद जोन में 341 मामला और रेल जमशेदपुर जोन के 191 मामले दर्ज किये गये. इन मामलों में लूट, छिनतई, डायन बिसाही, चोरी, अपहरण छेड़छाड़, घरेलू हिंसा के अलावा दहेज प्रथा सहित कई मामले शामिल हैं. इधर, संथाल परगना यानी के देवघर, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़ व जामताड़ा मिलकर 8075 मामले दर्जा किये गये हैं. संथाल परगना में सबसे पहले नंबर पर देवघर केस दर्ज करने में आया है, तो साहिबगंज जिले में दूसरे स्थान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. तीसरे स्थान पर गोड्डा, चौथे स्थान पर दुमका, पांचवें स्थान पर पाकुड़ एवं छठे स्थान पर जामताड़ा ने प्राथमिकी दर्ज की गयी.

जनवरी से लेकर अगस्त तक संथाल परगना में दर्ज केस के आंकड़े

देवघर – 2217

साहिबगंज – 2104

गोड्डा – 1288

दुमका – 1019

पाकुड़ – 846

जामताड़ा – 601

रेल धनबाद – 341

रेल जमशेदपुर – 191

क्या कहते हैं एसपी

जिले में हत्याओं का सबसे बड़ा कारण आपसी विवाद रहा है, जिनमें में ज्यादातर अपने ही परिचित व जानेवाले लोगों ने घटनाएं की है. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. क्षेत्र में अपराध कम हो इसको लेकर दिशा-निर्देश दिये गये हैं. रात्रि गश्ती भी बढ़ा दी गयी है.

अमित कुमार सिंह, एसपी, साहिबगंज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel