30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालाजार रथ को हरी झंडी दिखा कर डीसी ने किया रवाना

साहिबगंज : जिला मुख्यालय के समाहरणालय प्रांगण में सोमवार को डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया ने हरी झंडी दिखा कर कालाजार रथ को रवाना किया. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ बी मरांडी ने कहा कि वर्ष 2017 में साहिबगंज जिला को कालाजार से मुक्ति दिलाने का संकल्प विभाग ने लिया है. इसी कड़ी में […]

साहिबगंज : जिला मुख्यालय के समाहरणालय प्रांगण में सोमवार को डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया ने हरी झंडी दिखा कर कालाजार रथ को रवाना किया. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ बी मरांडी ने कहा कि वर्ष 2017 में साहिबगंज जिला को कालाजार से मुक्ति दिलाने का संकल्प विभाग ने लिया है. इसी कड़ी में पूरे जिले 30 दिनों के लिये कालाजार जागरूकता रथ को रवाना किया गया है.

जो जिले के सभी गांवों में भ्रमण कर कालाजार मरीजों का खोज करेगा. यह रथ प्रत्येक दिन चार पंचायतों में घूमेगा. इस रथ से ग्रामीणों के बीच परचा बांटा जायेगा. जिसमें कालाजार के कारण, लक्षण और बचाव की जानकारी दी जा रही है. इस मौके पर डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया, सीएस डॉ बी मरांडी, डीएमओ डॉ विजय हांसदा, डीटीओ डॉ दिनेश मुर्मू, एनआइसी पदाधिकारी उमेश कुमार, शती बाबू, लिपिक गोपाल तिवारी, ए कुशवाहा सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें