वार्ड पड़ताल. चार नंबर वार्ड में लगा है कूड़े का अंबार
Advertisement
बरसात से पूर्व ही खुल गयी नगर पर्षद की सफाई व्यवस्था की पोल
वार्ड पड़ताल. चार नंबर वार्ड में लगा है कूड़े का अंबार स्वच्छता अभियान का भी असर नहीं िदख रहा है. नियमित सफाई नहीं होने से वार्ड की हालत नारकीय हो गयी है. स्थिति ऐसी है कि नाक पर रूमाल लेकर लोग आवाजाही करते हैं. साहिबगंज : नाला व सड़कों की नियमित सफाई नहीं होने के […]
स्वच्छता अभियान का भी असर नहीं िदख रहा है. नियमित सफाई नहीं होने से वार्ड की हालत नारकीय हो गयी है. स्थिति ऐसी है कि नाक पर रूमाल लेकर लोग आवाजाही करते हैं.
साहिबगंज : नाला व सड़कों की नियमित सफाई नहीं होने के कारण शहर के वार्ड नंबर चार गुल्लीभट्ठा में कूड़े का अंबार लगा है. चारों ओर गंदगी, गंदे नाली से गंदगी बहना आम बात हो गयी है. बरसात से पूर्व नप की सफाई व्यवस्था की पोल खुल गयी है. स्थिति ऐसी है कि कूड़ों पर पशुओं की धमाचौकड़ी लगी रहती है. गुल्लीभट्ठा, पंचमोडवा, नालंदा स्कूल गली, राजेश्वरी हॉल गली, यदु मोड, पटनिया टोला में भी गंदगी का अंबार लगा है. हल्की बारिश होने पर भी नाली का पानी सड़क बहने लगता है
. स्थिति ऐसी है कि नाक पर रूमाल लेकर आवाजाही करना पड़ता है. बिजली, पानी की भी समस्या से भी लाेग परेशान है. नाली कई दिनों से सफाई नही हो रही है. पीपल गाछ पचमोडवा व राजेश्वरी हॉल रोड में पानी सप्लाइ का आता है लेकिन तुरंत खत्म हो जाती है.
क्या कहते हैं ग्रामीण
कई बार वार्ड पार्षद व नप प्रशासन से शिकायत की है. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है.
सुशील कुमार, ग्रामीण
हरिजन टोला व भागो बाबू के पीछे लगे कूड़े के अंबार से जीना दूभर हो गया है. जल्द ही अगर सफाई नहीं की गयी तो प्रशासन का घेराव किया जायेगा.
शमशेर, ग्रामीण
कई बार शिकायत की गयी है. पर कोई सुनने वाला नहीं है. हमने तो ग्रामीणों की मदद से नप कर्मी व पदाधिकारी को बताया लेकिन कोई कार्य नहीं हो रहा है.
श्यामा सिंह, ग्रामीण
क्या कहते हैं वार्ड पार्षद
नप में स्टॉफ की कमी है. फिर भी एक दिन बाद एक दिन कर नाली व सड़क की सफाई की जा रही है. गंदगी क्षेत्र में सफाई पुन: शुरू की जायेगी.
शिशु सिन्हा, वार्ड पार्षद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement