रांची. अंचल पदाधिकारी हल्का निरीक्षण में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. नियम के मुताबिक अंचल पदाधिकारी को अंचल के अधीन वाले हल्का का नियमित निरीक्षण करना है, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. प्रमंडलीय आयुक्त अंजनी कुमार मिश्र ने प्रमंडल के कई अंचल कार्यालयों का निरीक्षण किया. इसके बाद यह तथ्य उभर कर सामने आया है. इसके बाद आयुक्त ने प्रमंडल के सभी अंचल पदाधिकारियों को हल्का का निरीक्षण कर उपायुक्त के माध्यम से निरीक्षण प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
15 दिनों के अंदर एक हल्का का निरीक्षण कर प्रतिवेदन उपलब्ध करायें
बताया गया कि रातू अंचल के निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने यह पाया था कि अंचल पदाधिकारी द्वारा हल्का का निरीक्षण नहीं किया गया है. इस पर सीओ को 15 दिनों के अंदर एक हल्का का निरीक्षण कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा गया है. साथ ही सभी अंचलों की पंजी को भी अपडेट रखने को कहा गया है. रातू अंचल के निरीक्षण के दौरान जब आयुक्त ने पंजी का अवलोकन किया, तो पाया कि अंचल के आकस्मिक अवकाश पंजी में सीओ का हस्ताक्षर नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

