पिपरवार.
झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा की बैठक बचरा बस्ती में बुधवार को विजय महतो की अध्यक्षता में हुई. इसमें बचरा साइडिंग में कार्यरत हेम्स कंपनी के मजदूरों की समस्याओं पर चर्चा की गयी. साइडिंग में मजदूरों का लंबे समय से शोषण की बात कही गयी और चर्चा की गयी. कहा गया कि हेम्स कंपनी हाई पावर कमेटी की अनुशंसाओं को नजरअंदाज कर काफी कम वेतन का भुगतान कर रही है. बैठक में चेतावनी दी गयी कि यदि सीसीएल प्रबंधन व हेम्स कंपनी मजदूरों की समस्याओं का निराकरण नहीं करते हैं तो जेएलकेएम पार्टी उनकी आवाज बनकर पिपरवार जीएम ऑफिस के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना देगी. संचालन कृष्णा यादव ने किया. मौके पर दीपक महतो, रतिया गंझू, रवींद्र महतो, त्रिलोकी महतो, भोला महतो, जगदीश महतो, लटन महतो, राजेश ठाकुर, बूटन महतो, भुवनेश्वर महतो, मुंशी महतो, संदीप महतो, शंकर महतो, संजू सोनी, जयशंकर चौधरी सहित काफी संख्या में बचरा साइडिंग के मजदूर शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

