रांची.
आजसू पार्टी रांची महानगर की बैठक रविवार को हरमू स्थित केंद्रीय कार्यालय में हुई. बैठक में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे संगठन विस्तार के साथ-साथ प्रत्येक वार्ड और गली तक पहुंच कर आमजन की आवाज को आगे बढ़ायें. उन्होंने कार्यकर्ताओं से नगर निकाय चुनाव की तैयारी में भी जुट जाने को कहा. बैठक में रांची महानगर क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने, जनता की समस्याओं को प्राथमिकता देने तथा आगे की रणनीति पर चर्चा की गयी.सरकार नगर निकाय चुनाव को लेकर गंभीर नहीं
सुदेश महतो ने कहा कि वर्तमान सरकार नगर निकाय चुनाव को लेकर गंभीर नहीं है. ओबीसी आरक्षण को खत्म कर बड़ी आबादी को उनके अधिकार से वंचित किया गया है. उन्होंने कहा कि सही ढंग से ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रिया पूरी करने की इच्छाशक्ति नहीं दिखा रही है. बड़े समुदायों को अलग-थलग रखकर न्याय नहीं किया जा सकता. पार्टी का स्पष्ट मत है कि सभी वंचित समाज को उनका हक मिलना चाहिए. मौके पर घर वापसी कार्यक्रम के तहत हरित पार्टी के कोकर मंडल के पूर्व अध्यक्ष लाल महतो एवं उनकी टीम तथा पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष रांची विश्वविद्यालय विक्की वर्मा आजसू पार्टी में शामिल हुए. बैठक में डोमन सिंह मुंडा, जितेंद्र सिंह, सरजीत मृधा, कुमुद वर्मा, नईम अंसारी, मनोज महतो, मुकुंद मेहता, सीमा सिंह, प्रभा महतो, ओम वर्मा, मेरी तिर्की, ज्योत्सना केरकेट्टा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

