15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची: महिला समूह की दीदियों का महासम्मेलन आज, सीएम चंपाई सोरेन करेंगे उद्घाटन, ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव

रांची के मोरहाबादी में महिला समूह की दीदियों के कार्यक्रम में आनेवाली बसों को छोड़ कर रांची में सुबह आठ से रात आठ बजे तक भारी मालवाहकों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है. कार्यक्रम के कारण कुछ स्कूलों में भी अवकाश घोषित किया गया है.

रांची: झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS) के द्वारा गठित स्वयं सहायता समूहों की दीदियों का महासम्मेलन सोमवार 12 फरवरी को रांची के मोरहाबादी मैदान में होगा. इसका उदघाटन मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन करेंगे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री आलमगीर आलम व सत्यानंद भोक्ता होंगे. सम्मेलन में 30 हजार से अधिक दीदियों के हिस्सा लेने की संभावना देखते हुए राजधानी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. शहर की प्रमुख सड़कों पर सिटी राइड बस, ऑटो और ई-रिक्शा का परिचालन वर्जित किया गया है. कार्यक्रम के कारण कुछ स्कूलों में भी अवकाश घोषित किया गया है.

सुबह आठ से रात आठ बजे तक भारी मालवाहकों की नो इंट्री

रांची के मोरहाबादी में महिला समूह की दीदियों के कार्यक्रम में आनेवाली बसों को छोड़ कर रांची में सुबह आठ से रात आठ बजे तक भारी मालवाहकों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है. बरियातू, बोड़ेया, कांके और हरमू रोड में सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का प्रवेश निषेध किया गया है. कार्यक्रम के मद्देनजर शहर की प्रमुख सड़कों पर बस, ऑटो व ई-रिक्शा का परिचालन भी वर्जित किया गया है. बूटी मोड़ से बरियातू होकर करमटोली चौक तक, कांके रोड में चांदनी चौक व रातू रोड तक, पिस्का मोड़ से रातू रोड तक और सहजानंद चौक से रातू रोड तक सभी प्रकार की सिटी राइड बस, ऑटो व ई-रिक्शा सोमवार को नहीं चलेंगे. अति आवश्यक सेवाओं से संबंधित वाहन सामान्य रूप से परिचालन होगा.

Also Read: 33% महिला आरक्षण का मोदी सरकार ने दिया तोहफा, महिला समूह के सम्मेलन में बोले केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा

बड़े वाहनों को शहर में नहीं मिलेगा प्रवेश

चाईबासा और खूंटी से रांची आनेवाले वाहन तुपुदाना रिंग रोड तक, गुमला, सिमडेगा, पलामू व लोहरदगा से रांची आनेवाले वाहन तिलता रिंग रोड तक, जमशेदपुर व सरायकेला से रांची आनेवाले वाहन रामपुर चौक तक व हजारीबाग रोड से शहर में आनेवाले वाहन नेवरी गोलचक्कर तक ही प्रवेश कर सकेंगे. इसके अलावा दीदियों को लेकर आने वाली बसों की पार्किंग के लिए भी दर्जन भर स्थान चिह्नित किये गये हैं.

Also Read: श्वेत क्रांति की ओर बढ़ते कदम, गुमला के बसिया में 30 महिला समूह की दीदियां गौ पालन कर बन रही आत्मनिर्भर

दीदियों को मिलेगा एक्सपोजर, क्षमता संवर्धन में होगी वृद्धि

ग्रामीण विकास विभाग के तहत झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के द्वारा गठित स्वयंसेवा समूहों की दीदियों के एक्सपोजर व क्षमता संवर्धन में वृद्धि के लिए शिविर सह महिला महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इसका उद्देश्य समूह की गतिविधियों का प्रचार-प्रसार करना भी है. दिन के 12.30 बजे से मोरहाबादी मैदान में होनेवाले कार्यक्रम में राज्य के सभी 24 जिलों से महिला समूह की दीदियां शामिल होंगी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel