अनगड़ा/नामकुम.
बड़ाम पंचायत सचिवालय में गुरुवार को उषा मार्टिन फाउंडेशन व शालिनी अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें ग्रामीणों का बीपी, ब्लड शूगर तथा किशोरियों, गर्भवती व धातृ माताओं का हीमोग्लोबिन जांच की गयी. जांच के बाद महिलाओं के बीच आयरन, कैल्शियम और प्रोटीन पाउडर का वितरण किया गया. स्वास्थ्य जांच डॉ अनुपम श्रीवास्तव व टीम ने की. उन्होंने मौसमी बीमारियों से बचाव, संतुलित आहार, व्यक्तिगत स्वच्छता तथा नियमित स्वास्थ्य जांच के महत्व पर जानकारी दी. कहा कि नियमित जांच और संतुलित जीवन शैली अपनाकर अधिकांश बीमारियों से बचा जा सकता है. शालिनी अस्पताल के वरीय प्रबंधक राणा विकास ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों, विशेषकर महिलाओं और किशोरियों में पोषण जागरूकता बढ़ाना, स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करना तथा रोगों की रोकथाम के प्रति संवेदनशीलता विकसित करना है. आयोजन में शिशिर कुमार भगत, पंकज, रंगलाल, मोहर, मोनीत भूतकुमार, जोसेफिन बिन्हा, बहुमुनी टोप्पो, सुषमा संग, जसिंता टोप्पो, प्रेम मुंडा आदि ने योगदान किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

