22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : रैंप नहीं हटा, तो फ्लाइओवर का उदघाटन नहीं होने देंगे : मोर्चा

राज्य सरकार आदिवासियों को आंदोलन करने पर मजबूर कर रही है : मोर्चा

रांची. केंद्रीय सरना स्थल सिरमटोली बचाओ मोर्चा के तत्वावधान में गुरुवार को आदिवासी संगठनों ने करमटोली धुमकुड़िया में प्रेस वार्ता की. इस दौरान सामाजिक अगुओं ने कहा कि राज्य सरकार आदिवासियों को आंदोलन करने पर मजबूर कर रही है. अगर सरना स्थल के समीप से रैंप नहीं हटाया गया, तो हम फ्लाइओवर का उदघाटन राज्य सरकार को नहीं करने देंगे. जय आदिवासी केंद्रीय परिषद की अध्यक्ष निरंजना हेरेंज टोप्पो ने कहा कि आज संताल के आदिवासियों से उनके धार्मिक स्थल मरांग बुरु को जैन धर्मावलंबियों को सौंप दिया गया. यह सरासर छल है.

सरहुल महोत्सव को खत्म करने की कोशिश

ग्रामसभा मधुकम के राहुल तिर्की ने कहा कि आदिवासियों के सरहुल महोत्सव सह शोभायात्रा को समाप्त करने की कोशिश की जा रही है. अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के पवन तिर्की ने कहा कि सीएम विधानसभा में कह रहे हैं कि सरहुल महोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा, लेकिन हम आदिवासी समाज उनके कहने और न कहने से सरहुल नहीं मनाते हैं. सरहुल महोत्सव सह शोभायात्रा हमारे पुरखों की देन है. आदिवासी मूलवासी मंच के केंद्रीय अध्यक्ष सूरज टोप्पो ने कहा कि झारखंड सरकार अगर हठधर्मिता नहीं छोड़ती है, तो हम फ्लाइओवर का निर्माण कार्य कभी पूरा नहीं होने देंगे.

सिरमटोली सरना स्थल आस्था का केंद्र है

आदिवासी जन परिषद की उपाध्यक्ष कुंदरसी मुंडा ने कहा कि सिरमटोली सरना स्थल पूरे झारखंड के आदिवासियों का आस्था का केंद्र है. राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा की चंपा कुजूर ने कहा कि जो भी संगठन सरना प्रार्थना सभा के नाम से समाज को दिग्भ्रमित कर रहे हैं, उनको पहचानने की जरूरत है. केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष बबलू मुंडा और फूलचंद तिर्की ने कहा कि जो भी संगठन झारखंड सरकार की चापलूसी करने में लगे हैं और आदिवासियों के आंदोलन को भ्रमित कर उलझाने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें पहचानने की जरूरत है. मौके पर रवि मुंडा, सुरेंद्र लिंडा, विक्की लोहरा, अमित मुंडा, संगीता कच्छप, शनि हेमरोम, नवीन तिर्की, रंजीत उरांव, अनिल किस्पोट्टा, प्रदीप कुजूर, छोटू कुजूर आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel