प्रतिनिधि, अनगड़ा.
कल्याण मंत्री चमरा लिंडा शनिवार को अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ हुंडरू फॉल के प्राकृतिक दृश्यों का आनंद उठाया. पर्यटक मित्रों ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. पूरे परिवार के साथ सीढ़ी से उतरकर फॉल के नजदीक से प्राकृतिक दृश्य का आनंद लिया. मंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में लगातार काम कर रही है. जोन्हा, हुंडरू और गेतलसूद डैम को जोड़कर टूरिस्ट कॉरिडोर बनाने के प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है. जोन्हा, हुंडरू फॉल व गेतलसूद डैम को विकसित कर पर्यटकों को आकर्षित किया जायेगा. इन पर्यटन स्थलों को सरकार ने राजकीय महत्त्व का दर्जा दिया है. पर्यटक मित्रों ने पर्यटन स्थल में पर्यटकों की सुविधा बढ़ाने के लिए गाड़ी पार्किंग, पेयजल आदि के समुचित व्यवस्था कराने की मांग की. पर्यटक मित्रों ने पीएफ जीवन बीमा वेतन वृद्धि आदि लागू करने की मांग कल्याण मंत्री से की. मौके पर पर्यटन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद, बालेश्वर बेदिया, चन्दउदय बेदिया, अभय तिर्की, तुलसी उरांव, धनंजय शाही मुंडा, महादेव उरांव, सुनील कच्छप सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

