Jharkhand Weather Forecast: झारखंड के मौसम में बदलाव आया है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें, तो अभी ठंड रहेगी. 21 व 22 जनवरी को राज्य में कहीं-कहीं सुबह में कोहरा या धुंध और बाद में आंशिक बादल छा सकते हैं एवं मौसम शुष्क रहेगा. 23 जनवरी को सुबह में कोहरा या धुंध और बाद में आसमान मुख्यत: साफ रहेगा और मौसम शुष्क रहेगा. 24 और 25 जनवरी को कहीं-कहीं आंशिक बादल छा सकते हैं और मौसम शुष्क रहेगा. 26 जनवरी को आंशिक बादल छा सकते हैं एवं मौसम शुष्क रहेगा.
आसमान में छाये रहेंगे बादल
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक ठंड रहेगी. आसमान में बादल छाये रहेंगे, जबकि सुबह में धुंध तथा रात में कुहासा छाया रहेगा. 24 जनवरी से मौसम साफ होने की उम्मीद है. न्यूनतम तापमान में भी तीन से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी संभव है. बिरसा कृषि विवि मौसम विभाग के अनुसार, कांके का न्यूनतम तापमान 06.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
बर्फीली हवा से बढ़ी है कनकनी
उत्तर भारत में हिमपात व बर्फीली हवा चलने से झारखंड के मौसम में बदलाव आया है. कनकनी बढ़ी है. बुधवार (10.2) के मुकाबले गुरुवार को रांची के न्यूनतम तापमान (09.8) में 0.4 डिग्री सेल्सियस की कमी आयी है.
पिछले 24 घंटे में शुष्क रहा झारखंड का मौसम
पिछले 24 घंटे में झारखंड का मौसम शुष्क रहा. राज्य में कहीं-कहीं हल्के दर्जे का कोहरा छाया रहा. शीतलहर की स्थिति बनी रही. सर्वाधिक उच्चतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस जमशेदपुर में, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 06.3 डिग्री सेल्सियस रामगढ़ में दर्ज किया गया है.