23.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Jharkhand Weather: साहिबगंज के राजमहल में 18 मिमी वर्षा, 15-16 मार्च को झारखंड में बारिश और वज्रपात की चेतावनी

Jharkhand Weather Alert|15 मार्च को राज्य के उत्तर-पश्चिमी यानी पलामू, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा और कोडरमा में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्के दर्जे की वर्षा होगी. वज्रपात भी हो सकता है. वहीं, 16 मार्च को भी राज्य में कहीं-कहीं गर्जन और वज्रपात होने की संभावना है.

Jharkhand Weather Alert: झारखंड का मौसम लगातार बदल रहा है. कई दिनों तक आसमान में बादल छाये रहे और कुछ जगहों पर मेघ गर्जन के साथ वर्षा हुई. कई जगहों पर वज्रपात में कई लोगों की मौत हो गयी. मवेशियों की भी जानें गयीं. ओलावृष्टि ने किसानों की फसल बर्बाद कर दी. साहिबगंज जिला के राजमहल में 18 मिलीमीटर वर्षा हुई है. 15 और 16 मार्च को एक बार फिर वर्षा और वज्रपात की चेतावनी मौसम विभाग की ओर से जारी की गयी है.

इन जिलों में गर्जन के साथ वर्षा, वज्रपात की आशंका

भारत मौसम विज्ञान विभाग के रांची स्थित मौसम केंद्र ने कहा है कि 15 मार्च को राज्य के उत्तर-पश्चिमी यानी पलामू, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा और कोडरमा में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्के दर्जे की वर्षा होगी. वज्रपात भी हो सकता है. वहीं, 16 मार्च को भी राज्य में कहीं-कहीं गर्जन और वज्रपात होने की संभावना है. हालांकि, 13 मार्च को आसमान साफ और मौसम शुष्क रहेगा. 14 मार्च को इन जिलों में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं.

Also Read: रांची, डालटेनगंज का गिरा न्यूनतम तापमान, 15 मार्च को झारखंड के 14 जिलों में वर्षा-वज्रपात का Yellow Alert
जमशेदपुर का पारा राज्य में सबसे ज्यादा

मौसम केंद्र ने बताया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ बहुत हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. सबसे अधिक 18 मिलीमीटर बारिश राजमहल में दर्ज की गयी. पथरगामा में 2.2 मिलीमीटर और साहिबगंज में 1 मिलीमीटर वर्षा हुई. वहीं, जमशेदपुर का उच्चतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे ज्यादा था. वहीं, गढ़वा का न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे कम रहा.

फिर बढ़ने लगा रांची, जमशेदपुर, पलामू का तापमान

राजधानी रांची के साथ-साथ जमशेदपुर और डालटेनगंज का तापमान एक बार फिर बढ़ने लगा है. हालांकि, जमशेदपुर के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. मौसम विभाग के आंकड़े बता रहे हैं कि रांची का अधिकतम और न्यूतनम तापमान पिछले 24 घंटे के दौरान 1.4 डिग्री बढ़ गया, जो सामान्य से ज्यादा है.

Also Read: Weather Alert Jharkhand: मौसम विभाग ने झारखंड के इन जिलों में वर्षा और वज्रपात की चेतावनी दी, भूल कर भी किसान न करें ये काम
डालटेनगंज का तापमान 2.2 डिग्री बढ़ा

जमशेदपुर के अधिकतम तापमान में 0.1 डिग्री की वृद्धि हुई है, जबकि न्यूनतम तापमान में 1.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी है. पलामू के डालटेनगंज की बात करें, तो यहां का अधिकतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 1 डिग्री चढ़ा है. पलामू का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.3 डिग्री हो गया है.

रांची का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेंटीग्रेड

रांची का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री हो गया है, जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री पर पहुंच गया है. इसी तरह लौहनगरी जमशेदपुर का उच्चतम तापमान 35.9 डिग्री हो गया है, जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री हो गया है. यहां का न्यूनतम पारा अभी सामान्य से 1.5 डिग्री कम है. रांची, जमशदेपुर और डालटेनगंज में पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश नहीं हुई.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें