रांची. भाकपा माले के सदस्यों ने सोमवार को संकल्प दोहराते हुए कहा कि हम सब मिलकर बाबासाहेब के सपनों का भारत बनायेंगे. इस मौके पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसका विषय डॉ आंबेडकर के सपनों का भारत और आज की चुनौतियां था. इस दौरान सदस्यों ने डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती और शहीद गुरुदास चटर्जी के शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम का संचालन नंदिता भट्टाचार्य ने किया. इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार फैसल अनुराग, भाकपा माले केंद्रीय कमेटी सदस्य शुभेंदु सेन, अनंत प्रताप, कुमार वरुण, मोहन दत्त, शेख सरहुल, भीमसाव सुदाम खलखो और सम्मी सहित दर्जनों लोगों ने अपनी बात रखी.
जन आंदोलन तेज करने का संकल्प
मौके पर वक्ताओं ने कहा कि आंबेडकर का सपना एक समतामूलक, धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक भारत का निर्माण था. संगोष्ठी में भाकपा (माले) ने संकल्प लिया कि वह शहीद गुरुदास चटर्जी और डॉ आंबेडकर के आदर्शों पर चलते हुए जातिवाद, सांप्रदायिकता और कॉरपोरेट तानाशाही के खिलाफ जन आंदोलन को और तेज करेगी. संगोष्ठी में यह भी जोर दिया गया कि आज देश के विश्वविद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में दलित और आदिवासी छात्रों के साथ जातीय भेदभाव और उत्पीड़न की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है