नामकुम.
सरदार पटेल की 150वीं जयंती समारोह में जल संगम से जन संगम कार्यक्रम के तहत रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने केतारी बगान स्थित स्वर्णरेखा नदी से पवित्र जल कलश में भरा. इससे पूर्व यमुना जी के पवित्र जल का संगम स्वर्णरेखा में कराया गया. राज्य मंत्री ने कहा कि सरदार पटेल ने आजादी के बाद भारत को एक रखने में जो तटस्थता और दृढ़ता दिखायी, वह हर देशवासी के लिए अनुकरणीय है. उनके जीवन को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में हो रहा है. देश के पहले गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इसी के तहत जल संगम से जन संगम कार्यक्रम संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार आयोजित कर रहा है. इसके तहत देश की 25 नदियों से लाये गये जल से नई दिल्ली में सरदार पटेल की प्रतिमा का जलाभिषेक किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

