: पूछताछ के लिए प्रियंका त्रिवेदी के घर गयी थी एसीबी की टीम रांची . भ्रष्टाचार निरोध ब्यूरो (एसीबी) ने आय से अधिक संपत्ति से जुड़े केस में गुरुवार को प्रियंका त्रिवेदी से पूछताछ की, जो विनय चौबे के साला शिपिज त्रिवेदी की पत्नी हैं. एसीबी ने उनसे घर जाकर पूछताछ की. एसीबी के अधिकारियों के अनुसार, जांच के क्रम में पता चला है कि केस में आरोपी कारोबारी विनय सिंह की पत्नी स्निग्धा सिंह के जरिये प्रियंका त्रिवेदी और इनके पति शिपिज को 14.25 लाख रुपये वर्ष 2023 में मिले थे. एसीबी को शक है कि ये रुपये विनय चौबे के कहने पर ट्रांसफर किये गये थे. ऐसे में इन सब बिंदुओं पर पूछताछ की गयी. पूछताछ के दौरान एसीबी को कुछ सवालों के जवाब मिले हैं, लेकिन अधिकांश सवालों के जवाब नहीं मिले हैं. पूरे मामले में आगे एसीबी की जांच जारी है. उल्लेखनीय है कि आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के केस में एसीबी थाना में सात लोगों के खिलाफ 24 नवंबर को केस दर्ज किया गया था. दर्ज केस में विनय चौबे, उनकी पत्नी स्वप्ना संचिता, ससुर सत्येंद्रनाथ त्रिवेदी, साला शिपिज त्रिवेदी, शिपिज की पत्नी प्रियंका त्रिवेदी के अलावा सहयोगी विनय सिंह और विनय सिंह की पत्नी स्निग्धा सिंह को आरोपी बनाया गया है. जांच के दौरान एसीबी बैंक स्टेटमेंट, वित्तीय गतिविधियों के विश्लेषण और संबंधित पक्षों का बयान लिया था, जिसके आधार पर एसीबी ने पाया था कि विनय चौबे प्रथम श्रेणी के लोक सेवक होने के बाद भी अवैध संसाधन और कमीशन से धन संग्रह किया है. उन्होंने परिजनों और मित्रों के सहयोग से धन को विचलित किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

