22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीणों ने किया मुक्ति महोत्सव का विरोध, पहुंचे खरसीदाग ओपी

लालखटंगा के दुलमी टंगरा में ईसाई समाज के द्वारा आयोजित मुक्ति महोत्सव कार्यक्रम का विरोध ग्रामीण लगातार कर रहे हैं.

प्रतिनिधि, नामकुम.

लालखटंगा के दुलमी टंगरा में ईसाई समाज के द्वारा आयोजित मुक्ति महोत्सव कार्यक्रम का विरोध ग्रामीण लगातार कर रहे हैं. पूर्व में ग्रामीणों ने ग्रामसभा कर कार्यक्रम के माध्यम से भोले-भाले सरना समाज के लोगों का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए सभा पर रोक लगाने की मांग की और उपायुक्त रांची, अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य जगह आवेदन दिया था. खबर प्रकाशित होने के बाद धमकी दिये जाने का आरोप लगाते हुए एकबार फिर बुधवार को गोलबंद सैकड़ों ग्रामीण खरसीदाग ओपी पहुंचे. ओपी प्रभारी की सूचना पर डीएसपी अमर कुमार पांडेय, नामकुम बीडीओ विजय कुमार, नामकुम थाना प्रभारी मनोज कुमार ओपी पहुंच कर ग्राम प्रधान, सरना समिति के अगुवा व ग्रामीणों से बात की. ग्रामीणों ने विरोध करते हुए हर हाल में कार्यक्रम रोकने की मांग की. बताया कि ईसाई समाज के द्वारा ऐसे आयोजन पर आदिवासी परिवारों को बीमारी से चंगाई, ईश्वरीय आशीष, तनाव व दुरात्मा व नशा से मुक्ति के नाम पर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. विगत कुछ वर्षों में सभा के माध्यम से कई परिवारों का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया गया. आदिवासियों को प्रलोभन देकर उनकी जमीन की खरीद-बिक्री व सरकारी भूमि पर चर्च बनाया जा रहा है. डीएसपी मुख्यालय प्रथम अमर कुमार पांडेय ने बताया कि ग्रामीणों ने कार्यक्रम में रोक लगाने की मांग की है. दोनों पक्षों से वार्ता की जा रही है. विधि व्यवस्था नहीं बिगड़ने दिया जायेगा. वरीय अधिकारियों को भी मामले से अवगत कराया गया है. वे भी विधि-व्यवस्था पर नजर रखें हुए हैं.

डीएसपी सहित वरीय अधिकारियों से हुई वार्तालालखटंगा के दुलमी टंगरा में ईसाई समाज का मुक्ति महोत्सव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel