हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
मांडर.
बिसाहाखटंगा निवासी एरेनियुस टोप्पो के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शनिवार को मांडर थाना के समक्ष एनएच-75 को करीब डेढ़ घंटे तक जाम रखा. जामकर्ता जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए करीब 11 बजे ही सड़क पर उतर आये. मांडर थाना के समक्ष एरेनियुस के शव के साथ सड़क को जाम कर हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने, मृतक के आश्रित को 50 लाख का मुआवजा व सरकारी नौकरी देने, गांव के लोगों को सुरक्षा देने व 48 घंटे के अंदर हत्या का उदभेदन करने की मांग किये. बाद में मांडर बीडीओ मनोरंजन कुमार, थाना प्रभारी राहुल, रातू के थाना प्रभारी रामनारायण सिंह व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के काफी समझाने पर ग्रामीणों ने सात सूत्री मांग पत्र प्रशासन को सौंपा. इसके बाद 12.30 बजे जाम समाप्त हुआ. जाम के कारण सड़क पर दोनों ओर करीब डेढ़ किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. मालूम हो कि बेड़ो की करकरी में जनसेवक के पद पर कार्यरत 56 वर्षीय एरेनियुस टोप्पो की शुक्रवार की सुबह उनके घर से थोड़ी दूर पर स्थित बारी में किसी ने हत्या कर दी थी. हत्या का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है