रांची. श्री श्याम मंदिर, हरमू रोड में विजया एकादशी पर भव्य निशान संकीर्तन एवं भजन संध्या का आयोजन श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हुआ. सुबह पांच बजे मंदिर के पट खुलते ही भक्तों का तांता लग गया. प्रातः 5:30 बजे हुई मंगला आरती में भक्तों ने बाबा श्याम के समक्ष मंगलकामना की. बाबा का विशेष शृगार किया गया. भक्तों ने जय जय जय खाटू के वासी, जय जय बाबा श्याम… का सामूहिक गायन किया. भक्तों ने सिर पर हाथ म्हारे श्याम धनी को, होवे है बाको बोल ना बाको होवे है… का मधुर गायन किया.
दोपहर और संध्याकालीन पूजा
दोपहर 12:15 बजे विश्राम आरती हुई. दोपहर 12:30 बजे मंदिर का पट बंद किया गया. वहीं शाम 4.30 बजे मंदिर के पट खुलते ही भक्तों की भीड़ जुट गयी. ग्वाल आरती में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली. रात्रि 9:30 बजे विशेष भजन संकीर्तन का शुभारंभ हुआ. मंडल अध्यक्ष सुरेश सरावगी के सान्निध्य में भजनों की अमृत वर्षा हुई. उपमंत्री अनिल नारनौली ने पूजन कार्य एवं ज्योत प्रारंभ करवाया. भक्त भानु कुमार और इंदु देवी ने परिवार संग अखंड ज्योति प्रज्वलित कर बाबा श्याम को केसरिया पेड़ा, रबड़ी, पंचमेवा, फल एवं मगही पान का भोग अर्पित किया.इन्होंने भी दी सेवा
अन्नपूर्णा देवी सरावगी, गिरीगोला सेवा, मुकेश मित्तल, सुभाष रौनक पोद्दार, मुकेश बरनवाल, शिवानी त्यागी, भारत कुमार, विराज, आयुष, भानु भारत, विराज कुमार, प्रकाश, प्रियंका अग्रवाल आदि ने सेवा दी. इस अवसर पर श्रवण ढांढ़निया, श्याम सुंदर शर्मा, गौरव अग्रवाल मोनू, पंकज गाड़ोदिया, सलज अग्रवाल सोनू, किशन शर्मा, दिनेश अग्रवाल और रोशन खेमका आदि उपस्थित थे. आयोजन में अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, का अहम योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

