Vehicle Checking in Ranchi: रांची के डीटीओ अखिलेश कुमार ने कचहरी चौक, मोरहाबादी एवं मेसरा क्षेत्र में गुरुवार तड़के तीन बजे से ही वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान जांच टीम जिधर जा रही थी, एक थार गाड़ी डीटीओ की लगातार रेकी कर रहा था. डीटीओ सहित अन्य कर्मियों ने समय रहते इस पर ध्यान दिया. साथ ही खदेड़ कर दोनों ओर से वाहन को घेर कर पकड़ा गया. थार वाहन में ब्लैक फिल्म लगाने पर जुर्माना भी लगाया गया. साथ ही अगली बार इस तरह की गलती नहीं करने की चेतावनी दी गयी. इसके बाद वाहन चालक को छोड़ा गया.
कई कागजातों की जांच की गयी
अभियान के दौरान टैक्स डिफॉल्टर, ओवरलोडेड, बिना परमिट, प्रदूषण प्रमाण, बिना लाइसेंस वाहन चलाने, सवारी वाहनों में क्षमता से अधिक यात्री बैठाने एवं वाहन संबंधी अन्य कागजातों की जांच की गयी. इस दौरान कुल 189 वाहनों की जांच की गयी. बारी-बारी से सभी वाहनों के दस्तावेजों की जांच में 26 वाहनों के कागजात सही नहीं पाये गये. ऐसे वाहनों पर कुल 6.03 लाख रुपये का जुर्माना किया गया. पांच वाहनों को जब्त भी किया गया. चार वाहनों को मेसरा एवं एक वाहन को मोरहाबादी टीओपी में रखा गया है.
इसे भी पढ़ें
PHOTOS: नये भारत की सशक्त तस्वीर है गोविंदपुर रोड स्टेशन, बोले राज्यपाल संतोष गंगवार