प्रतिनिधि, नामकुम.
नामकुम थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार व खरसीदाग ओपी प्रभारी भवेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने शुक्रवार को प्रतिबंधित मांस लदे दो पिकअप वैन सहित चार तस्कर गिरफ्तार किये. चारों तस्कर पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के निवासी हैं. गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद शमशेर आलम गाजी पिता स्वर्गीय मो गफुर गाजी, मोहम्मद एनामुल हक पिता मो अबुल बसर, संटू विश्वास पिता रेफिकुल विश्वास और राजू गाजी पिता मोजिवर गाजी शामिल हैं. उक्त जानकारी डीएसपी मुख्यालय प्रथम अमर कुमार पांडेय ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने कहा कि डीआइजी सह एसएसपी को रिंग रोड में तुपुदाना की ओर से आ रहे पिकअप वैन नंबर डब्ल्यूबी25एस5674 एवं डब्ल्यू बी25एल3789 में प्रतिबंधित मांस लदे होने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के बाद टीम गठित कर रिंग रोड में तैनात कर दिया गया. पिकअप जैसे ही रिंग रोड में आया, पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने वाहन की गति तेज कर भागने का प्रयास किया. पुलिस ने दोनों पिकअप वैन को पीछा कर घेर लिया और रुकने को विवश कर दिया. पुलिस ने चालक से पिकअप में लदे सामान के बारे में पूछा तो उसमें मुर्गी का दाना व मछली चारा होने की बात बतायी गयी. पुलिस ने जांच की तो बोरियों में दाना की जगह प्रतिबंधित मांस मिला. पूछताछ में चारों आरोपी तस्करों ने बताया कि बिहार के विक्रमगंज से मांस लोड कर पश्चिम बंगाल के कोलकाता ले जा रहे थे. तस्करों ने बताया कि विगत कुछ माह से जाली दस्तावेजों के सहारे प्रतिबंधित मांस की तस्करी कर रहे हैं. पुलिस प्रतिबंधित मांस के तस्करी के अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्यों को चिह्नित करने में जुटी है. छापामारी टीम में नामकुम इंस्पेक्टर, खरसीदाग ओपी प्रभारी, पुलिस अवर निरीक्षक सत्येंद्र पांडेय, मनोज पांडेय व सशस्त्र बल शामिल थे.बिहार के विक्रमगंज से प्रतिबंधित मांस को किया गया था लोड
तस्कर पश्चिम बंगाल के कोलकाता ले जा रहे थे प्रतिबंधित मांसB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

