रांची. झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (आरडीसीए) के तत्वावधान में आयोजित अंडर-23 अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेनेवाली रांची टीम की घोषणा कर दी गयी है. टीम की कमान राजन दीप सिंह को सौंपी गयी है. चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए रांची टीम बुधवार 19 फरवरी को दुमका रवाना होगी. रांची का पहला मैच 21 फरवरी को लोहरदगा से होगा. टीम में राजन दीप सिंह (कप्तान), नकुल कुमार यादव, उत्तम कुमार, प्रिंस कुमार सिंह, हिमांशु कुमार गुप्ता, आर्यन राज, ऋषिकेश प्रियदर्शी (विकेटकीपर), अमित कुमार, आयुष सिंह परमार, शुभ शर्मा, शीट कुमार, शिवम कृष्णा, नजर नवाज खान, कुमार शांतनु और प्रणव चौधरी को शामिल किया गया है. टीम के कोच सुभाष चटर्जी और मैनेजर मुक्तेश सिंह चौहान बनाये गये हैं. वहीं, साहिल विल्सन, अभिनव सागर, शिखर मोहन, सन्नी सचिन तिवारी, शुभम कुमार, कृष्ण यादव और आदित्य यादव को स्टैंडबाय में रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है