15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उलगुलान और बलिदान ने बिरसा मुंडा को बनाया ‘भगवान’

Birsa Munda: बिरसा मुंडा भारत के एक आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी और लोकनायक थे. अंग्रेजों के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम में उनकी ख्याति जगजाहिर है. वर्ष 1895 से 1900 तक बिरसा मुंडा का महाविद्रोह ‘उलगुलान’ चला. इसी विद्रोह ने उन्हें भगवान बना दिया. आईए, गणतंत्र दिवस पर वीर बिरसा मुंडा के संघर्ष को याद करते हुए उनको श्रद्धांजलि दें.

Birsa Munda: ब्रिटिश सरकार और उनके द्वारा नियुक्त जमींदार आदिवासियों को जल-जंगल-जमीन और उनके प्राकृतिक संसाधनों से लगातार बेदखल कर रहे थे. वर्ष 1895 में बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों द्वारा लागू की गयी जमींदारी प्रथा और राजस्व-व्यवस्था के खिलाफ लड़ाई छेड़ दी. उन्होंने सूदखोर महाजनों के खिलाफ भी जंग का ऐलान कर दिया. ये महाजन, जिन्हें वे दिकू कहते थे, कर्ज के बदले उनकी जमीन पर कब्जा कर लेते थे. यह सिर्फ विद्रोह नहीं था, बल्कि यह आदिवासी अस्मिता, स्वायत्तता और संस्कृति को बचाने का संग्राम था.

15 नवंबर, 1875 को खूंटी जिले के उलिहातु गांव में जन्मे बिरसा मुंडा का जीवन बेहद गरीबी में बीता. उनके पिता का नाम सुगना मुंडा और माता का नाम करमी हटू था. बिरसा की शुरुआती शिक्षा साल्गा गांव चाईबासा जीईएल चर्च (गोस्नर एवंजिलकल लुथार) विद्यालय से हुई. उन दिनों अंग्रेज आदिवासियों का शारीरिक और मानसिक रूप से शोषण कर रहे थे. बिरसा ने ब्रिटिश राज की नीतियों का हमेशा विरोध किया और लोगों को एकजुट होकर लड़ने के लिए प्रेरित किया. बड़ी संख्या में लोग उनकी बातों से प्रभावित होने लगे थे.

अंधविश्वास से लड़कर बिरसा मुंडा कहलाये ‘धरती आबा’

बिरसा मुंडा ने महसूस किया कि आदिवासी समाज अंधविश्वास और आस्था की कुरीतियों के शिकंजे में कैद है. सामाजिक कुरीतियों के कारण ही आदिवासी समाज अज्ञानता के अंधकार में जी रहा है. उस समय ब्रिटिश शासकों और जमींदारों के शोषण से आदिवासी समाज झुलस रहा था. बिरसा मुंडा ने आदिवासियों को शोषण से मुक्ति दिलाने के लिए उन्हें तीन स्तरों पर संगठित करना शुरू किया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सामाजिक स्तर पर, आर्थिक स्तर पर एवं राजनीतिक स्तर पर, जिसके तहत उन्होंने आदिवासी समाज को अंधविश्वास और ढकोसलों के चंगुल से बाहर निकालने पर काम किया. वहीं, आर्थिक स्तर पर हो रहे शोषण के खिलाफ भी चेतना पैदा की. इसका नतीजा यह हुआ कि सारे आदिवासी शोषण के खिलाफ संगठित होने लगे. बिरसा मुंडा ने उनका नेतृत्व किया. देखते ही देखते बिरसा मुंडा लोगों के लिए धरती आबा यानी धरती पिता हो गये.

छापामार लड़ाई से अंग्रेजों के छक्के छुड़ाये

अंग्रेजी हुकूमत के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बिरसा मुंडा ने आदिवासियों की एक सेना बनाकर अंग्रेजों के खिलाफ छापामार लड़ाई शुरू कर दी. वर्ष 1895 से 1900 के बीच मुंडा आदिवासियों ने बिरसा के नेतृत्व में छापामार लड़ाई करते हुए अंग्रेजों की नाक में दम कर दिया. अगस्त, 1897 में बिरसा और उसके चार सौ सिपाहियों ने तीर कमानों से लैस होकर खूंटी थाने पर धावा बोल दिया.

भगवान बिरसा मुंडा और उनसे संबंधित जगहों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें

वर्ष 1898 में तजना नदी के किनारे बिरसा मुंडा ने अपने अनुयायियों के साथ अंग्रेजी सेना पर हमला कर दिया. अंग्रेजी सेना को बिरसा मुंडा की आदिवासी सेना ने पीछे हटने के लिए मजबूर कर दिया. बाद में अतिरिक्त अंग्रेजी सेनाओं के आने के बाद आदिवासी लड़ाकों की हार हुई. कई आदिवासियों को गिरफ्तार कर लिया गया. 3 फरवरी, 1900 को अंग्रेजी सेना ने बिरसा को उसके समर्थकों के साथ जंगल से गिरफ्तार कर लिया.

रांची जेल में संदेहास्पद स्थिति में बिरसा मुंडा की हुई थी मौत

भगवान बिरसा की 9 जून, 1900 को जेल में संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. अंग्रेजी हुकूमत ने बताया कि हैजा के चलते उनकी की मौत हुई है. महज 25 साल की उम्र में मातृभूमि के लिए शहीद होकर बिरसा मुंडा ने आदिवासियों को अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई के लिए उद्वेलित कर दिया. बिरसा के संघर्ष और बलिदान की वजह से उन्हें ‘धरती आबा’ की संज्ञा दी गई. उन्हें ‘भगवान बिरसा मुंडा’ कहा गया.

इसे भी पढ़ें

झारखंड के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! पुरी के लिए चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, जयपुर के लिए भी नई ट्रेन

मंईयां सम्मान योजना पर बड़ी खबर, 58 लाख महिलाओं के खाते में इस दिन आएंगे 2500 रुपए

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel