रांची : भारतीय तिरंगे की बात निराली है. इस तिरंगे के कारण रास्ते में हमें कहीं भी कोई परेशानी नहीं हुई. यह बात सोमवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में यूक्रेन से लौटी अर्पिता प्रसाद ने कही. उन्होंने कहा कि इस तिरंगे के कारण पूरा सफर आसान हो गया. कहीं भी तिरंगा देखने के बाद कोई रुकावट नहीं आयी.
अर्पिता एयरपोर्ट से बाहर निकल कर अपनी मां से लिपट कर भावुक हो गयी और दोनों की आंखें नम हो गयीं. एयरपोर्ट में अन्य यात्री भी इस स्थिति को देखकर भावुक हो गये थे. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सभी लोगों के आशीर्वाद से हम लोग सकुशल वापस अपने घर लौट गये. एयरपोर्ट पर अर्पिता की मां अनिता प्रसाद और छोटा भाई अन्यास उन्हें लेने के लिए पहुंचे थे. यहां उनकी खुशी देखते ही बन रही थी.
अर्पिता ने बताया कि रोमानिया पहुंचने के बाद हम लोगों को राहत मिली. शुक्रवार को भारतीय दूतावास से उनके पास फोन आया कि आप लोग किसी तरह रोमानिया सीमा पर पहुंच जाइए और फिर वहां से सुविधाएं मिलेंगी. इसके बाद सभी बस से रोमानिया सीमा पर पहुंचे. उस दिन रात हो जाने के कारण सबको रात सीमा पर ही बितानी पड़ी. शनिवार की सुबह में उन लोगों ने रोमानिया में प्रवेश किया और उसके बाद 11 घंटे सफर कर एयरपोर्ट पहुंचे. रास्ते भर उन लोगों ने खूब मस्ती की. सभी लोग भारतीय थे.
अर्पिता ने बताया कि यूक्रेन के हालात ठीक नहीं थे. लड़ाई छिड़ जाने के कारण वहां के एयरपोर्ट बंद कर दिये गये थे
Posted By: Sameer Oraon