रांची. झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के सुदूरपूर्व भाषा विभाग (कोरियाई भाषा) के दो विद्यार्थी सिद्धार्थ नित्यम और शिवांगी कुमारी का एजिलेंट टेक्नोलॉजीज़ इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड में चयन हुआ. कंपनी से दोनों को 9.3 लाख का वार्षिक पैकेज मिला है. यह कंपनी मानेसर गुरुग्राम में है. दोनों विद्यार्थी वहां बिजनेस प्रोसेस स्पेशलिस्ट कोरिया के पद पर कार्यरत होंगे. दोनों ने इसी वर्ष विभाग से कोरियाई भाषा में बीए की डिग्री पूर्ण की है. सीयूजे के इंटरनेशनल सेल के अध्यक्ष शशि कुमार मिश्रा ने बताया कि छात्र-छात्राओं ने तीन वर्ष की पढ़ाई के बाद नौकरी करने का निर्णय लिया, उन सभी का सफलतापूर्वक प्लेसमेंट हो चुका है. विभाग के प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि इस वर्ष भी कोरियाई भाषा विभाग का प्लेसमेंट शत प्रतिशत रहा. चयनित विद्यार्थियों को सात से 10 लाख रुपये वार्षिक वेतन पैकेज मिला है. विभागाध्यक्ष प्रो रबिंद्रनाथ सरमा ने कहा कि लगातार 12 वर्षों से विभाग ने शतप्रतिशत प्लेसमेंट रहा है. कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास ने दोनों विद्यार्थियों को बधाई दी. विभाग ने कोरिया के कई विश्वविद्यालयों और सैमसंग के साथ एमओयू भी किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

