12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नकली नोट के साथ दो गिरफ्तार, सरगना की तलाश जारी

सुखदेवनगर पुलिस ने चिल्ड्रेन बैंक का 500 नोट का 42 बंडल नोट मिले, एक बंडल में 350 पीस नोट थे. उसके साथ मो सबीर उर्फ राजा तथा साहिल कुमार उर्फ करण को पकड़ा था.

रांची . सुखदेवनगर पुलिस ने चिल्ड्रेन बैंक का 500 नोट का 42 बंडल नोट मिले, एक बंडल में 350 पीस नोट थे. उसके साथ मो सबीर उर्फ राजा तथा साहिल कुमार उर्फ करण को पकड़ा था. उनलोगों ने पुलिस को बताया कि इस गिरोह का सरगना नीरज कुमार है. वह इन रुपयों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से ग्राहकों को भेजता था. एक लाख का नोट भेजने पर उसे 40-50 हजार रुपये असली नोट मिलते थे. उसके लिए वह अपने एजेंट रखा हुआ है. एजेंटों को 20-30 प्रतिशत कमीशन देता है. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से उसके पास ग्राहक कितना नोट चाहिए वे बताते हैं, उसके बाद नीरज कुमार अपने एजेंट के माध्यम से नोट उन तक पहुंचा देता है. उनलोगों ने पुलिस को बताया कि नकली नोट का प्रयोग व्यवसायियों को चूना लगाने में भी किया जाता है. कई व्यवसायी अपना काला धन को खपाने के लिए नीरज कुमार को बोलते हैं. नीरज कुमार व्यवसायियों ऊपर और नीचे चार-पांच असली व उसके अंदर नकली नोट देकर भेज देता है. चूंकि काला धन का मामला होता है, इसलिए कहीं भी केस मुकदमा नहीं किया जाता है. इतना ही नहीं रिश्वत के लिए रुपये देने के दौरान भी इस नोट का प्रयोग किया जाता है. पुलिस इसे नकली नोट मान रही है. गौरतलब है कि चंद्रलोक बस से चिल्ड्रेन नोट का बंडल आया था. चंद्रलोक बस के बुकर को इस मामले में गवाह बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel