रांची़ कचहरी चौक के समीप एक दुकान से 60 हजार रुपये की चोरी करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें भूतहा तलाब का मोहित वर्मा और गुमला का निवासी दीपक चीक बड़ाइक शामिल हैं़ दीपक वर्तमान में हिंदपीढ़ी में रह रहा था. पुलिस के अनुसार, लातेहार के बालूमाथ में हत्या के मामले में मोहित आरोपी था. वह एक साल से कोर्ट में भी हाजिर नहीं हो रहा था. वहीं पूर्व में लालपुर पुलिस ने आर्म्स एक्ट के मामले में उसे जेल भेजा था.
साइबर अपराधियों ने चार लोगों से 5. 45 लाख ठगी की
रांची. साइबर अपराधियों ने अलग-अलग चार लोगों से 5.45 लाख रुपये की ठगी कर ली. पहले मामले में अपर बाजार की रहने वाली एक युवती से वर्क फ्रॉम होम कर धन कमाने के नाम 1. 43 लाख की ठगी कर ली गयी. दूसरे मामले में नामकुम की तेतरी गांव निवासी एक युवती से व्हाट्सएप पर कॉल करने के बाद 1.44 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी. तीसरे मामले में पुंदाग के दीपाटोली, डुगडुगिया बस्ती निवासी महिला के एकाउंट से अवैध रूप से 1.88 लाख रुपये की निकासी कर ली गयी है. इस संबंध में उक्त तीनों पीड़ितों ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जबकि चौथे मामले में बरियातू थाना क्षेत्र के मोरहाबादी निवासी एक महिला से होटल बुक करने के नाम पर साइबर अपराधियों ने 70 हजार रुपये की ठगी कर ली. इस संबंध में उस महिला ने बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

