नामकुम.
नामकुम टाटीसिलवे रेलवे गुड्स शेड ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन की ओर से मंगलवार को यूनियन कार्यालय में शोकसभा आयोजित कर दिशोम गुरु शिबू सोरेन व वरिष्ठ पत्रकार हरिनारायण सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की. एसोसिएशन के संरक्षक राजदेव सिंह यादव ने कहा कि झारखंड राज्य निर्माण में दिशोम गुरु का महत्वपूर्ण योगदान था. उन्होंने अपना जीवन गरीब, आदिवासी, दलित, शोषित, वंचित व उपेक्षित समुदाय के उत्थान के लिए समर्पित किया. उनका संघर्ष व आदर्श सभी को प्रेरित करता रहेगा. सदस्यों ने यूनियन को आगे बढ़ाने में वरिष्ठ पत्रकार हरिनारायण सिंह के योगदान की चर्चा की. सभी ने उनके निधन से मीडिया जगत को नुकसान की बात कही. मौके पर अध्यक्ष राजकिशाोर सिंह यादव, प्रेमनारायण सिंह, अनुज सिंह, साधु यादव, उपाध्यक्ष अवधेश कुमार यादव, नगेंद्र सिंह, विनोद कुमार, पिंकू सिंह, प्रेम कुमार जायसवाल, आधार सिंह, नितेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

