11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मिसेज इंडिया वर्ल्ड के ग्रैंड फिनाले में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेगी तृप्ति लकड़ा

झारखंड की बेटी तृप्ति कुमारी लकड़ा क्रायोलान एलीविटा मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2025 के ग्रैंड फिनाले में भाग लेने के लिए शुक्रवार को मुंबई के लिए रवाना हुईं.

रांची. झारखंड की बेटी तृप्ति कुमारी लकड़ा क्रायोलान एलीविटा मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2025 के ग्रैंड फिनाले में भाग लेने के लिए शुक्रवार को मुंबई के लिए रवाना हुईं. उनका चयन हाल ही में फिनाले में शामिल होने वाली देशभर की अन्य महिलाओं के साथ हुआ था. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर तृप्ति के साथ उनके परिजन, मित्र और अन्य शुभेच्छु मौजूद थे. तृप्ति ने कहा कि वह झारखंड की पहली विवाहित आदिवासी महिला हैं जो इस राष्ट्रीय मंच तक पहुंची हैं. उन्होंने कहा कि यह मंच केवल सौंदर्य का नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, व्यक्तित्व और उद्देश्य का प्रतीक है. यह सफर सिर्फ उनका नहीं, बल्कि हर उस महिला का है जिसने मुश्किलों के बावजूद सपने देखना नहीं छोड़ा. उन्होंने कहा कि झारखंड की मिट्टी ने उन्हें सहनशीलता और शक्ति दी है, अब वक्त है उस शक्ति को देश के सामने प्रस्तुत करने का. गौरतलब है कि यह प्रतियोगिता 26 से 30 अक्तूबर तक मुंबई में आयोजित होगी. ग्रैंड फिनाले 30 अक्तूबर की रात आठ बजे होगा.

जानवरों से है प्यार, उनके लिए विशेष आभूषण तैयार किये

तृप्ति ने बताया कि जब वह 18 वर्ष की थीं, तभी उनके पिता का निधन हो गया था. यह एक बड़ा आघात था, लेकिन इसके बाद उन्होंने जीवन को नये उद्देश्य के साथ जीना शुरू किया. पशु-पक्षियों, विशेषकर पालतू कुत्तों के प्रति स्नेह ने उन्हें ‘डर्टी पॉज’ नामक अपना ब्रांड शुरू करने के लिए प्रेरित किया. यह ब्रांड पालतू पशुओं के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए आभूषण बनाता है. इसके अलावा उनकी संस्था ने सड़कों पर रहने वाले कुत्तों के लिए प्रतिबिंबित पट्टियां (रिफ्लेक्टिव कॉलर) भी तैयार की हैं. इन्हें पहनाने से वाहनों की रोशनी प्रतिबिंबित होती है, जिससे वाहन चालक सतर्क हो सकते हैं. इस तरह इन कुत्तों की जिंदगी को सुरक्षित बनाने में मदद मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel