प्रतिनिधि, नामकुम.
क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर धरती आबा की 150वीं जयंती पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के राजू, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रखंड प्रमुख आशा कच्छप ने खिजरी विधायक राजेश कच्छप के नेतृत्व में रामपुर बाजार चौक पर आयोजित कार्यक्रम में बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि दी. के राजू ने कहा भगवान बिरसा मुंडा, वीर बुधू भगत, सिदो-कान्हू, चांद-भैरव के संघर्ष व बलिदान से ही अलग झारखंड राज्य का निर्माण हुआ. श्री कमलेश ने कहा आज हमारी सरकार विकास कार्य कर रही है. विधायक राजेश कच्छप ने कहा महागठबंधन सरकार राज्य के संपूर्ण विकास के लिए प्रतिबद्ध है. मौके पर श्रीबेला प्रसाद, सतीश पॉल मुंजनी, विजय टोप्पो, माधो कच्छप, रीता होरो, कल्याण लिंडा, प्रदीप तिर्की, सरस्वती देवी, नान्हे कच्छप, रवींद्र सिंह, शमशेर आलम, शांतानु मिश्रा, गजेंद्र सिंह, सोमनाथ मुंडा, राकेश किरण महतो, अशोक कुमार मिश्रा, चामू बेक, दिनेश चंद्र प्रमाणिक आदि उपस्थित थे.राज्यसभा सांसद ने दी श्रद्धांजलि :
राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप वर्मा ने रामपुर बाजार पहुंचकर मंडल अध्यक्ष अशोक मुंडा के नेतृत्व में धरती आबा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. कहा कि आज युवा झारखंड अपना 25वां वर्षगांठ मना रहा हैं. भाजपा सरकार में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी ने राज्य का निर्माण कराया. वहीं सरहुल टांड़, खरसीदाग चौक, सपारोम चौक, प्रखंड परिसर, बलीकट स्थित भगवान बिरसा की प्रतिमा पर भी राजनीतिक व सामाजिक संगठन के लोगों ने श्रद्धांजलि दी. मौके पर अशोक मुंडा, समीर राय, ग्राम प्रधान सुनील लकड़ा, संदीप मंडल, आकाश राय आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

