रांची. वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर मंगलवार को कांग्रेस भवन में लाया गया. यहां पर नेताओं ने उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद इनका अंतिम संस्कार हरमू मुक्तिधाम में किया गया. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि अरुण श्रीवास्तव का आम कांग्रेसजनों और नेताओं के साथ हमेशा मधुर रिश्ता रहा. संगठन के मामले में उन्होंने कांग्रेस की नीति व सिद्धांतों के अनुरूप हमेशा काम किया. अपने संपूर्ण जीवन में कांग्रेस की मजबूती के लिए कार्य करते रहे. साथ ही सामाजिक और खेल जगत की गतिविधियों में भी हमेशा सक्रिय रहते थे. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि उनके निधन से खाली हुई जगह को कभी भरा नहीं जा सकता. संगठन के विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए उन्होंने हमेशा अपने सांगठनिक कौशल का परिचय दिया. श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में राकेश सिन्हा, राजीव रंजन प्रसाद, सोनाल शांति, अमूल्य नीरज खलखो, राजन वर्मा, अनादि ब्रह्म, सुनील सिंह, सूर्यकांत शुक्ला, फिरोज रिजवी मुन्ना, प्रभात कुमार, नरेंद्र लाल, सुरेन राम आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

